शिक्षा

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही की मांग हेतु दादरी विधायक तेजपाल नागर से मिले अभिभावक

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा दाखिल एवं एडमिशन फीस के नाम पर सैकड़ों अभिभावकों के साथ की गई लूट एवं बच्चों के साथ किए गए शोषण की जांच एवं कार्यवाही कराने की मांग को लेकर अभिभावकों का प्रतिनिधि मंडल योगेश भाटी के नेतृत्व में दादरी विधायक तेजपाल नागर से मिले।

अभिभावक सत्येंद्र कपासिया का कहना है कि 2022-23 सत्र के दाखिले रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने 50% छूट के नाम पर किए थे। लेकिन दो महीने बाद फीस 100% बढ़ा दी गई। अभिभावकों ने बढ़ी हुई फीस के विरोध में जिला अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर पर प्रदर्शन कर पत्र सौंपकर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस प्रकरण में अब तक कई बार जिला अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह से अभिभावक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।

अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के साथ साथ इस लूट एवं भ्रष्टाचार में सेंट मार्टिन स्कूल एवं मनोरंजन नर्सरी स्कूल भी शामिल हैं इसके खुलासे की मांग पिछले लंबे समय से अभिभावक करते आ रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर रेयान इंटरनेशनल स्कूल एवं इन दोनों स्कूलों ने कई कई हजार रुपए लिए हैं और यह करोड़ों रुपए का घोटाला है। दादरी विधायक तेजपाल नागर को लिखित में शिकायत दी है उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में जल्द कोई कार्यवाही नहीं हुई तो अभिभावक भूख हड़ताल करेंगे।

Related Articles

Back to top button