आम मुद्दे

रेयान स्कूल लगातार बच्चों का कर रहा है शोषण, जल्द न्याय नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा 50% छूट के नाम पर किए गए दाखिले का प्रकरण बढ़ता ही जा रहा है। जिला अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के आश्वासन के बाद भी बच्चों को स्कूल की प्रधानाचार्य के आदेश पर नई कक्षाओं में ना बैठा कर मेडिकल रूम एवं पुरानी कक्षाओं में बैठाया गया। पिछले कई दिनों से लगातार इसी तरह बच्चों को कभी किसी कक्षा में तो कभी किसी जगह बैठा कर शोषण रेयान स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में आज अभिभावकों ने रेयान स्कूल जाकर 112 डायल कर पुलिस को बुलाया उसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां लिखित शिकायत दी।

अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि हमारे बच्चों का दाखिला रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 50% छूट के नाम पर हुआ था लेकिन 2 महीने बाद फीस बढ़ा दी गई जिसका पिछले 1 वर्ष से लगातार हम लोग विरोध करते आ रहे हैं पिछले सप्ताह जिलाधिकारी कार्यालय पर बच्चों सहित प्रदर्शन किया था जिसके बाद जिला अधिकारी मनीष वर्मा जी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बुलाकर आदेश दिया कि जब तक मेरठ मंडल के अपर आयुक्त की जांच पूर्ण नहीं हो जाती तब तक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना की जाए।

लेकिन स्कूल के द्वारा बच्चों को पुरानी कक्षाओं में मेडिकल रूम,स्टोर रूम में बैठा कर छुट्टी के समय घर भेज दिया जाता है। पिछले 4 दिन से लगातार अभिभावक इसकी शिकायत कर रहे हैं। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई।

अभिभावक सत्येंद्र कपासिया का कहना है कि स्कूल प्रशासन मनमानी पर आ रहा है स्कूल प्रशासन के द्वारा सैकड़ों अभिभावकों के साथ दाखिले में 50% छूट देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है अगर इस प्रकरण में हम लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा न्याय नहीं मिलता तो हम जल्द ही जिला मुख्यालय सूरजपुर के प्रांगण में बच्चों सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Related Articles

Back to top button