ताजातरीनप्रदेश

Security Cover For Teenagers Delhi Health Will Improve In Year 2022 – नया साल 2022 : किशोरों को सुरक्षा कवच, टीके के लिए बच्चों का पंजीकरण आज से, सुधरेगी दिल्ली की सेहत

सार

नए साल पर किशोरों को कहर ढा रहे कोरोना का सुरक्षा कवच मिलेगा। साल के पहले दिन से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 15-18 साल के बच्चे कोविन वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

ख़बर सुनें

नए साल में दिल्ली में सेहत, सियासत, शिक्षा, सुरक्षा, सड़क में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। बच्चों को कोरोना से सुरक्षा मिलेगी तो बुजुर्गों को एहतियाती खुराक। नया अस्पताल भी खुल जाएगा। एमसीडी चुनाव की वजह से सियासी हलचल भी तेज रहेगी। शिक्षा जगत भी बदलावों से गुजरेगा। दिल्ली पुलिस की कार्यशैली बदली-बदली दिखेगी। दिल्ली की हवा-पानी बेहतर करने की दिशा में मजबूत कदम उठेंगे।

सेहत : नए साल का पहला दिन, आज से बच्चों का शुरू होगा पंजीयन
नए साल पर किशोरों को कहर ढा रहे कोरोना का सुरक्षा कवच मिलेगा। साल के पहले दिन से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 15-18 साल के बच्चे कोविन वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। तीन जनवरी से बच्चों को वैक्सीन की खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, पहले से बीमार चल रहे 60 से ऊपर की उम्र के बुजुर्ग को एहतियात खुराक भी मिलने लगेगी। द्वारका में नवनिर्मित इंदिरा गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहली तारीख से शुरू हो रहा है।

राजधानी में करीब 10.80 लाख बच्चों को वैक्सीन मिलने वाली है। इस आयु के बच्चों को कोवाक्सिन उपलब्ध होगी जिसकी दो खुराक 28 दिन के अंतराल में लेनी हैं। विभाग ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है कि 31 जनवरी तक दिल्ली में प्रत्येक बच्चे को पहली खुराक मिलने और 28 फरवरी तक बच्चों का टीकाकरण पूरा हो सकता है। साथ ही यह भी बताया है कि दिल्ली के पास इस समय तीन लाख से भी अधिक वैक्सीन भंडारण में मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल बच्चों के टीकाकरण में किया जाएगा। 

बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के एक सप्ताह बाद 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को भी एहतियात खुराक मिलना शुरू हो जाएगी। 

बच्चों के लिए भी होगा ड्राइव थ्रू
दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों ने व्यस्कों की भांति बच्चों के लिए भी ड्राइव थ्रू टीकाकरण की सुविधा शुरू की है। यानी कार में बैठे बैठे ही बच्चे को वैक्सीन की खुराक दे दी जाएगी। इसका एक असर यह भी रहेगा कि बच्चे का अस्पताल परिसर में एक्सपोजर की आशंका काफी कम रहेगी। इसी तरह तिलक नगर में स्टार इमेजिंग पैथ लैब ने बच्चों के लिए आकर्षित टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है। यहां कार्टून मोटू पतलू से लेकर डॉरीमोन, मनी हीस्ट सहित तमाम काटूर्न कैरेक्टर भी बनाए गए हैं। 

सुरक्षा : बीट प्रणाली में बदलाव करेगी पुलिस
दिल्ली पुलिस अपनी बीट प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब थानाध्यक्षों की मर्जी पर चिट्ठा मुंशी बीट पर कांस्टेबल की अपने मनमाफिक ड्यूटी नहीं लगा सकेगा। कंप्यूटर की मदद से ऑटोमेटिक ही बीट कांस्टेबल की तैनाती हो जाएगी। इसमें नियमित तौर पर फेरबदल भी होगा। एक जनवरी से यह प्रक्रिया शुरू हो रही है।

शिक्षा : डीयू में अब प्रवेश परीक्षा से दाखिला
नव वर्ष के अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से छात्रों को तोहफा मिला है। कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्र छह जनवरी तक बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। दूसरी तरफ तीनों निगम अपने प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाएंगे। इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा से दाखिला मिलेगा।

सियासत :   एमसीडी पर काबिज होने के लिए होगी जोर आजमाइश  
इस साल मार्च-अप्रैल में एमसीडी का चुनाव होना है। इस बार भाजपा लगातार चौथी बार एमसीडी की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश करेगी। जबकि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार अपने कामों के दम पर एमसीडी की सत्ता हासिल करने की चालें चलेंगी। दोनों का सीधा सिसासी आमना-सामना होगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। दोनों दल एक-दूसरे पर इसी वक्त से हमलावर हैं। कांग्रेस भी जोर लगा रही है।

पर्यावरण : सड़कों पर दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
हवा की सेहत सुधारने के लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम इलेक्ट्रिक वाहन व उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास व विस्तार करेगा। नई ई-बसें सड़कों पर उतरेंगी। तीन किमी के दायरे में चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। निगम भी चार्जिंग सुविधा का विकास करेगा। जल स्तर सुधारने के लिए चेक डैम बनेंगे और जलाशयों को लबालब किया जाएगा। यमुना को निर्मल करने की दिल्ली सरकार की  बड़ी योजना भी इस साल लागू होगी।

आवागमन : वैश्विक स्तर की बनेंगी सड़कें
दिल्ली सरकार अपनी सड़कों को वैश्विक मानकों पर ले जाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें परिवहन के हर मोड का ख्याल रखा जाएगा। सड़क, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, पैदल पथ…. वह सब-कुछ अंतरराष्ट्रीय मानक पर होगा, जो वैश्विक शहरों में मौजूद हैं। साथ ही वेंडर जोन भी विकसित होगा। 2022 में इस योजना पर भी काम शुरू हो जाएगा।

 

नव वर्ष 2022 के पहले दिन कई जगहों पर भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। नये साल का जश्न मनाने के लिए इंडिया गेट समेत नई दिल्ली में कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। कोरोना के बढ़ते मामलों को बढ़ते देखते हुए पुलिस के सामने भीड़ को नियंत्रित करना चुनौती होगी ।

इसके दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जरूरत पड़ने पर मेट्रो स्टेशन बंद किए जा सकते हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग साल के पहले दिन इंडिया गेट, चिड़ियाघर व नई दिल्ली इलाके में आने बचे। बीते साल इंडिया गेट, गुरुद्वारा बांग्ला साहिब, कनॉट प्लेस और चिड़ियाघर आदि जगहों पर एक लाख से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए थे।

इंडिया गेट समेत पूरी नई दिल्ली में बड़े पैमाने पर जाम लग गया था और लोग चार से पांच घंटे जाम में फंसे रहे थे। दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) विमल किशोर ने बृहस्पतिवार को एडवाइजरी जारी कर बताया कि इंडिया गेट व आसपास की जगह पर अगर पैदल आने-जाने वालों की भीड़ बढ़ती है तो सुबह 10 बजे के बाद इंडिया गेट पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी और ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा। इससे अन्य मार्गों पर ट्रैफिक का भार बढ़ जाएगा। 

दमघोंटू हवा के साथ होगा नए साल का इस्तकबाल
बीते दो माह से प्रदूषण का कहर झेलने के बाद नए साल का स्वागत भी दमघोंटू हवा के साथ होगा। बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब से खिसककर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। सीपीसीबी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 321 दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी। ब्यूरो

विस्तार

नए साल में दिल्ली में सेहत, सियासत, शिक्षा, सुरक्षा, सड़क में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। बच्चों को कोरोना से सुरक्षा मिलेगी तो बुजुर्गों को एहतियाती खुराक। नया अस्पताल भी खुल जाएगा। एमसीडी चुनाव की वजह से सियासी हलचल भी तेज रहेगी। शिक्षा जगत भी बदलावों से गुजरेगा। दिल्ली पुलिस की कार्यशैली बदली-बदली दिखेगी। दिल्ली की हवा-पानी बेहतर करने की दिशा में मजबूत कदम उठेंगे।

सेहत : नए साल का पहला दिन, आज से बच्चों का शुरू होगा पंजीयन

नए साल पर किशोरों को कहर ढा रहे कोरोना का सुरक्षा कवच मिलेगा। साल के पहले दिन से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 15-18 साल के बच्चे कोविन वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। तीन जनवरी से बच्चों को वैक्सीन की खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, पहले से बीमार चल रहे 60 से ऊपर की उम्र के बुजुर्ग को एहतियात खुराक भी मिलने लगेगी। द्वारका में नवनिर्मित इंदिरा गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहली तारीख से शुरू हो रहा है।

राजधानी में करीब 10.80 लाख बच्चों को वैक्सीन मिलने वाली है। इस आयु के बच्चों को कोवाक्सिन उपलब्ध होगी जिसकी दो खुराक 28 दिन के अंतराल में लेनी हैं। विभाग ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है कि 31 जनवरी तक दिल्ली में प्रत्येक बच्चे को पहली खुराक मिलने और 28 फरवरी तक बच्चों का टीकाकरण पूरा हो सकता है। साथ ही यह भी बताया है कि दिल्ली के पास इस समय तीन लाख से भी अधिक वैक्सीन भंडारण में मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल बच्चों के टीकाकरण में किया जाएगा। 

बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के एक सप्ताह बाद 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को भी एहतियात खुराक मिलना शुरू हो जाएगी। 

बच्चों के लिए भी होगा ड्राइव थ्रू

दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों ने व्यस्कों की भांति बच्चों के लिए भी ड्राइव थ्रू टीकाकरण की सुविधा शुरू की है। यानी कार में बैठे बैठे ही बच्चे को वैक्सीन की खुराक दे दी जाएगी। इसका एक असर यह भी रहेगा कि बच्चे का अस्पताल परिसर में एक्सपोजर की आशंका काफी कम रहेगी। इसी तरह तिलक नगर में स्टार इमेजिंग पैथ लैब ने बच्चों के लिए आकर्षित टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है। यहां कार्टून मोटू पतलू से लेकर डॉरीमोन, मनी हीस्ट सहित तमाम काटूर्न कैरेक्टर भी बनाए गए हैं। 

सुरक्षा : बीट प्रणाली में बदलाव करेगी पुलिस

दिल्ली पुलिस अपनी बीट प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब थानाध्यक्षों की मर्जी पर चिट्ठा मुंशी बीट पर कांस्टेबल की अपने मनमाफिक ड्यूटी नहीं लगा सकेगा। कंप्यूटर की मदद से ऑटोमेटिक ही बीट कांस्टेबल की तैनाती हो जाएगी। इसमें नियमित तौर पर फेरबदल भी होगा। एक जनवरी से यह प्रक्रिया शुरू हो रही है।

शिक्षा : डीयू में अब प्रवेश परीक्षा से दाखिला

नव वर्ष के अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से छात्रों को तोहफा मिला है। कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्र छह जनवरी तक बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। दूसरी तरफ तीनों निगम अपने प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाएंगे। इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा से दाखिला मिलेगा।

सियासत :   एमसीडी पर काबिज होने के लिए होगी जोर आजमाइश  

इस साल मार्च-अप्रैल में एमसीडी का चुनाव होना है। इस बार भाजपा लगातार चौथी बार एमसीडी की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश करेगी। जबकि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार अपने कामों के दम पर एमसीडी की सत्ता हासिल करने की चालें चलेंगी। दोनों का सीधा सिसासी आमना-सामना होगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। दोनों दल एक-दूसरे पर इसी वक्त से हमलावर हैं। कांग्रेस भी जोर लगा रही है।

पर्यावरण : सड़कों पर दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

हवा की सेहत सुधारने के लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम इलेक्ट्रिक वाहन व उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास व विस्तार करेगा। नई ई-बसें सड़कों पर उतरेंगी। तीन किमी के दायरे में चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। निगम भी चार्जिंग सुविधा का विकास करेगा। जल स्तर सुधारने के लिए चेक डैम बनेंगे और जलाशयों को लबालब किया जाएगा। यमुना को निर्मल करने की दिल्ली सरकार की  बड़ी योजना भी इस साल लागू होगी।

आवागमन : वैश्विक स्तर की बनेंगी सड़कें

दिल्ली सरकार अपनी सड़कों को वैश्विक मानकों पर ले जाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें परिवहन के हर मोड का ख्याल रखा जाएगा। सड़क, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, पैदल पथ…. वह सब-कुछ अंतरराष्ट्रीय मानक पर होगा, जो वैश्विक शहरों में मौजूद हैं। साथ ही वेंडर जोन भी विकसित होगा। 2022 में इस योजना पर भी काम शुरू हो जाएगा।

 

Source link

Related Articles

Back to top button