ताजातरीनप्रदेश

Students Will Gets Admission In Undergraduate And Postgraduate In Jnu Through Online – जेएनयू: स्नातक और स्नातकोत्तर में ऑनलाइन से मिलेगा दाखिला, बीवीपी ने छात्रों की मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 05 Dec 2021 02:00 AM IST

सार

 कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की तर्ज पर ही इस बार भी दाखिला ऑनलाइन मोड से ही होगा। दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों की मदद के लिए जेएनयू एबीवीपी इकाई ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
– फोटो : AMAR UJALA

ख़बर सुनें

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत दाखिला प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की तर्ज पर ही इस बार भी दाखिला ऑनलाइन मोड से ही होगा। दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों की मदद के लिए जेएनयू एबीवीपी इकाई ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि उनकी दिक्कतों का समाधान किया जा सके।जेएनयू दाखिला प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रों की फोन काल और व्हाट्सएप के माध्यम से उनकी मातृभाषा में छात्र की जरूरत के अनुसार मदद की जाएगी।

एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष शिवम चौरासिया और इकाई मंत्री रोहित कुमार ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में  तकनीकी कुशलता कम होने के चलते कई छात्र अपनी सीट पक्की नहीं कर पाते हैं। इसके चलते उनका एडमिशन निरस्त हो जाता है। इसलिए हेल्पलाइन के माध्यम से मदद की जाएगी। 

दरअसल छात्रों को सीट ब्लॉक करके अपने-अपने सर्टिफिकेट समेत अन्य दस्तावेज जमा  करने होते हैं। उसके बाद प्री-एनरोलमेंट का फॉर्म भरना होता है। लेकिन दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण नए छात्रों को तकनीकी कठिनाई होती है। इसलिए एबीवीपी ने स्कूल और सेन्टर वाइज हेल्पलाइन नंबर जारी करके सभी अभ्यर्थियों की मदद कर रही है। इसके अलावा ऑनलाइन एडमिशन में कठिनाइयों को देखते हुए हमने सीट ब्लॉक की अंतिम तिथि भी बढ़ाने का भी आग्रह किया है।

विस्तार

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत दाखिला प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की तर्ज पर ही इस बार भी दाखिला ऑनलाइन मोड से ही होगा। दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों की मदद के लिए जेएनयू एबीवीपी इकाई ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि उनकी दिक्कतों का समाधान किया जा सके।जेएनयू दाखिला प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रों की फोन काल और व्हाट्सएप के माध्यम से उनकी मातृभाषा में छात्र की जरूरत के अनुसार मदद की जाएगी।

एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष शिवम चौरासिया और इकाई मंत्री रोहित कुमार ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में  तकनीकी कुशलता कम होने के चलते कई छात्र अपनी सीट पक्की नहीं कर पाते हैं। इसके चलते उनका एडमिशन निरस्त हो जाता है। इसलिए हेल्पलाइन के माध्यम से मदद की जाएगी। 

दरअसल छात्रों को सीट ब्लॉक करके अपने-अपने सर्टिफिकेट समेत अन्य दस्तावेज जमा  करने होते हैं। उसके बाद प्री-एनरोलमेंट का फॉर्म भरना होता है। लेकिन दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण नए छात्रों को तकनीकी कठिनाई होती है। इसलिए एबीवीपी ने स्कूल और सेन्टर वाइज हेल्पलाइन नंबर जारी करके सभी अभ्यर्थियों की मदद कर रही है। इसके अलावा ऑनलाइन एडमिशन में कठिनाइयों को देखते हुए हमने सीट ब्लॉक की अंतिम तिथि भी बढ़ाने का भी आग्रह किया है।

Source link

Related Articles

Back to top button