Surajpur Ramleela News : रामलीला के मंचन में रावण का वध, सूरजपुर में बुराई पर अच्छाई की जीत का भव्य उत्सव
सूरजपुर, रफ्तार टुडे। आज 12 अक्टूबर 2024 को श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा सूरजपुर में आयोजित रामलीला का मंचन और दशहरा उत्सव भव्यता और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने जानकारी दी कि आज के कार्यक्रम में दोपहर तीन बजे से ही भारी संख्या में दर्शक रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने मेले का माहौल और भी मनोरंजक बना दिया।
रामलीला मंचन की शुरुआत भगवान श्रीराम की आरती से हुई। इसके बाद राम और रावण के बीच अंतिम युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें भगवान राम ने रावण की नाभि में तीर मारकर उसका वध किया। 65 फुट ऊंचे रावण और 60 फुट ऊंचे कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय को मनाया गया। यह दृश्य न केवल दर्शकों के लिए रोमांचकारी था, बल्कि इसे बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
दर्शकों की उमड़ी भीड़ और कलाकारों का अद्भुत प्रदर्शन
रामलीला के इस मार्मिक दृश्य को देखने के लिए दर्शकों ने भाव-विभोर होकर कलाकारों की कलाकारी को सराहा। मैदान में उपस्थित लोग रावण और कुम्भकर्ण के पुतलों के दहन के समय बड़े ही उत्साह से जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए नजर आए। महा प्रबंधक लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि रामलीला का मंचन कल 13 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें भरत मिलाप और अवध वापसी का मंचन होगा। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रामलीला का आनंद लेने और मेले में शामिल होने आ रहे हैं।
मेले का रंगारंग माहौल: झूले, व्यंजन और खरीदारी का मजा
मेले में बच्चों के लिए विभिन्न झूले लगाए गए हैं, जिनका वे खूब आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही, खाने-पीने के स्टॉल्स पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने वालों की भीड़ देखी गई। घरेलू सजावटी सामनों के स्टालों पर भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे मेले में चहल-पहल बनी हुई है।
महासचिव सत्यपाल शर्मा ने बताया कि राम और कृष्ण की लीलाओं से हमें भारतीय सांस्कृतिक सनातन धर्म की गहरी शिक्षा मिलती है, और इस रामलीला के माध्यम से नई पीढ़ी को हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है।
सुरक्षा और व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था
मेले में दूर-दराज से आए दर्शकों और श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त कार पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन और रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मेले की सुरक्षा और व्यवस्था में दिन-रात लगे हुए हैं। मेला पुलिस चौकी ने सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी चिंता के रामलीला और मेले का आनंद ले सकें।
प्रमुख अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
रामलीला के इस आयोजन में अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, डॉक्टर धनीराम, देवधर भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, सत्यपाल शर्मा, ओमवीर बैसला, लक्ष्मण सिंघल, अजय शर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य समेत कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनके साथ विशाल गोयल, रुपेश चौधरी, बबलू चौधरी, निखिल गर्ग, विनोद भाटी और विनोद जिंदल जैसे कई अन्य कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर हजारों दर्शकों ने रामलीला मंचन का आनंद लिया और मेला स्थल पर उमंग और उत्साह का माहौल देखा गया। आयोजकों ने अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और भी भव्य रूप से आयोजित करने का वादा किया है।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
Tags: #RamLeela #Surajpur #RavanVadh #Dussehra2024 #Vijayadashmi #GreaterNoida #RaftarToday #CulturalEvent #BJP #IndianTraditions #SanskritikUtsav #SanatanDharm #Festivals #Mela