ताजातरीनप्रदेश

The Air In The Capital Delhi Is Very Bad – दिल्ली में प्रदूषण : सुधार के बावजूद राजधानी में हवा बेहद खराब, आज का एक्यूआई 319

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 18 Dec 2021 06:43 AM IST

सार

वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो दिन में मौसमी दशाओं का साथ नहीं देने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब से बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

ख़बर सुनें

हवाओं की तेज चाल से शुक्रवार को एनसीआर की हवा में सुधार हुआ है, जबकि दिल्ली की हवा अब भी बेहद खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो दिन में मौसमी दशाओं का साथ नहीं देने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब से बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। आज सवेरे का एक्यूआई 319 रिकॉर्ड किया गया है। सफर के मुताबिक यह गंभीर स्थिति है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, कल का दिल्ली का एक्यूआई 329 रहा।  वहीं, गुरुग्राम को छोड़कर एनसीआर के सभी शहरों की हवा खराब श्रेणी में रही। दिल्ली के बाद सबसे खराब हवा गुरुग्राम की 316 एक्यूआई  के साथ बेहद खराब रही है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 222 आंकड़े के साथ सबसे कम रिकॉर्ड हुआ है।

वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, तापमान गिरने के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं और कोहरे की वजह से प्रदूषक हवा की सतह पर जमे हुए हैं। इस वजह से प्रदूषण के स्तर में अधिक अंतर नहीं आ रहा है।

वहीं, स्थानीय स्तर पर उत्पन्न होने वाला पीएम 10 का स्तर अधिक दर्ज हो रहा है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 240 व पीएम 2.5 का स्तर 144 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, शुक्रवार को हवा की रफ्तार 5 से 15 किमी प्रति घंटा, मिक्सिंग हाइट 1500 मीटर व  वेंटिलेशन इंडेक्स 12 हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया।

एनसीआर के आंकड़े

  • फरीदाबाद      268
  • गाजियाबाद     272
  • ग्रेटर नोएडा    222
  • गुरुग्राम          316
  • नोएडा           255

विस्तार

हवाओं की तेज चाल से शुक्रवार को एनसीआर की हवा में सुधार हुआ है, जबकि दिल्ली की हवा अब भी बेहद खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो दिन में मौसमी दशाओं का साथ नहीं देने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब से बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। आज सवेरे का एक्यूआई 319 रिकॉर्ड किया गया है। सफर के मुताबिक यह गंभीर स्थिति है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, कल का दिल्ली का एक्यूआई 329 रहा।  वहीं, गुरुग्राम को छोड़कर एनसीआर के सभी शहरों की हवा खराब श्रेणी में रही। दिल्ली के बाद सबसे खराब हवा गुरुग्राम की 316 एक्यूआई  के साथ बेहद खराब रही है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 222 आंकड़े के साथ सबसे कम रिकॉर्ड हुआ है।

वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, तापमान गिरने के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं और कोहरे की वजह से प्रदूषक हवा की सतह पर जमे हुए हैं। इस वजह से प्रदूषण के स्तर में अधिक अंतर नहीं आ रहा है।

वहीं, स्थानीय स्तर पर उत्पन्न होने वाला पीएम 10 का स्तर अधिक दर्ज हो रहा है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 240 व पीएम 2.5 का स्तर 144 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, शुक्रवार को हवा की रफ्तार 5 से 15 किमी प्रति घंटा, मिक्सिंग हाइट 1500 मीटर व  वेंटिलेशन इंडेक्स 12 हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया गया।

एनसीआर के आंकड़े

  • फरीदाबाद      268
  • गाजियाबाद     272
  • ग्रेटर नोएडा    222
  • गुरुग्राम          316
  • नोएडा           255

Source link

Related Articles

Back to top button