प्रशासनगौतमबुद्ध नगरपुलिस

DM Patwari News : ग्रेटर नोएडा की सदर तहसील में लेखपालों की गुंडागर्दी!, किसान को पैमाइश की मांग पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल, कल अधिवक्ता डीएम को देने ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।।
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के सदर तहसील में लेखपालों द्वारा किसान की खुलेआम पिटाई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।


पैमाइश की मांग कर रहा था किसान, लेकिन मिल गया लात-घूंसा और गालियां

ग्रामीण क्षेत्र के एक किसान ने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए कई दिनों से सदर तहसील के चक्कर काटे, लेकिन अफसरशाही और भ्रष्टाचार की दीवारें उसके रास्ते में बार-बार खड़ी होती रहीं। अंततः जब किसान ने जिलाधिकारी से शिकायत की और लेखपालों की धांधली और पैसे की डिमांड को उजागर किया, तो लेखपाल सुनील चौधरी, यतीश गौड़ और डीपी शर्मा सहित अन्य लोग बौखला गए।

घटना का वीडियो इस समय इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है जिसमें लेखपाल और उनके सहयोगी किसान को गंदी-भद्दी गालियां देते हुए, लात-घूंसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।


राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी का प्रशासन को अल्टीमेटम – किसान अब खुद करेगा इलाज

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा—

“जिला प्रशासन बताये कि इन लेखपालों को इतनी छूट किसने दी? अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो किसान अब खुद इनका इलाज करेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक किसान की पिटाई नहीं है, बल्कि समस्त किसान समुदाय के आत्मसम्मान पर हमला है।


सदर तहसील में अफसरशाही के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा

इस घटना के बाद सदर तहसील परिसर में भारी हंगामा देखने को मिला। कई किसानों ने एकत्र होकर लेखपालों की मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

किसानों का कहना है कि हर पैमाइश के लिए पैसे मांगे जाते हैं, और जब कोई विरोध करता है तो उसे झूठे मुकदमों और हिंसा से डराया धमकाया जाता है



गौतम बुद्ध नगर की सदर तहसील में किसान के साथ लेखपालों की मारपीट का वीडियो वायरल — क़ानून व्यवस्था पर उठे सवाल, कल जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

गौतम बुद्ध नगर की सदर तहसील में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक किसान के साथ दो लेखपालों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि किसान अपनी किसी समस्या के समाधान हेतु तहसील पहुँचा था, लेकिन बात करने के दौरान वहां मौजूद लेखपाल ने अपने साथी के साथ मिलकर किसान से अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी।

इस घटना को लेकर क्षेत्र में रोष फैल गया है। गामा 2 बार एसोसिएशन के ग्पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अध्यक्ष अनिल भाटी जी, वर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट महेश नगर जी एवं किसान संगठनों की कार्यकारिणी कल जिलाधिकारी से मिलकर लेखपालों के निलंबन की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपेगी।

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब तहसील जैसी जगहों पर किसान सुरक्षित नहीं, तो आम जनता कैसे न्याय की उम्मीद करे? लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

JPEG 20250527 205616 7424768309405675535 converted
ग्रेटर नोएडा की सदर तहसील में लेखपालों की गुंडागर्दी!, किसान को पैमाइश की मांग पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल,

प्रशासन पर उठे कई सवाल – कहाँ है शासन की ज़ीरो टॉलरेंस नीति?

घटना को लेकर अब आमजन से लेकर सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों तक जिला प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं। सवाल यह उठता है कि

  • क्या अफसरशाही के आगे जनता को इंसाफ नहीं मिलेगा?
  • क्या पैमाइश की मांग करने पर किसानों को पीटा जाएगा?
  • क्या डीएम और एसडीएम स्तर पर बैठकों और हेल्पलाइन का कोई फायदा नहीं?

डीएम और पुलिस कप्तान से की गई सख्त कार्रवाई की मांग

किसान संगठनों ने डीएम गौतम बुद्ध नगर और एसएसपी नोएडा से तत्काल लेखपालों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
इसके साथ ही सदर तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने और दोषी अफसरों को बर्खास्त करने की मांग भी उठाई जा रही है।


आंदोलन की चेतावनी – अब चुप नहीं बैठेंगे किसान

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा सहित विभिन्न किसान यूनियनों ने चेतावनी दी है कि अगर लेखपालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो सदर तहसील को घेरने और अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का बिगुल बजाया जाएगा।


वीडियो वायरल होते ही ट्विटर और सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

घटना का वीडियो वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर यूज़र्स ने गुस्सा जाहिर किया है।
लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस विभाग और शासन को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।


#BreakingNews #RaftarToday #GreaterNoida #SadarTehsil #FarmersBeaten #LandMeasurementCorruption #UPPolice #KisanAndolan #BrijeshBhati #TehsilGundagardi #NoidaAdministration #KisanMajdoorSangharshMorcha #UPCorruption #JusticeForFarmers #ViralVideoUP #TehsilBhrashtachar #ChiefMinisterOfficeUttarPradesh #NoidaNews #UPNews #RuralIndiaVoices #KisanKiBaat


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): [Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button