देशप्रदेश

The problem of Pilanji village of Smart City will be solved soon | स्मार्ट सिटी के पिलांजी गांव की समस्या का जल्द होगा समाधान

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी)स्मार्ट सिटी के गांव पिलांजी के जल निकासी, सड़क के गड्ढे और बिजली के तार लटकने की समस्याओं का समाधान जल्द होगा। एनडीएमसी के सदस्य गिरीश सचदेवा ने पिलांजी गांव, सरोजिनी नगर, नई दिल्ली का दौरा किया। इस दौरान गांव के लोगों ने उन्हें गांव की कई समस्याओं को बताया। सचदेवा ने गांव वालों के समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को जल निकासी, सड़क के गड्ढे और बिजली के तार लटकने की समस्या को भी सुना और इसके समाधान करने के आदेश दिया।

इस अवसर पर पालिका परिषद के जन स्वास्थ्य विभाग, सिविल एवं विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी और क्षेत्र के आवासीय कल्याण समितियों के प्रतिनिधि भी पालिका परिषद सदस्य के साथ थे। सचदेवा ने पिलांजी गांव में निवासियों के साथ बातचीत करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, स्रोत पर कचरे का पृथक्करण और जलजनित रोगों की रोकथाम में क्षेत्रीय निवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button