देशप्रदेश

The country is heading towards energy crisis due to shortage of coal, the central government will wake up from sleep soon | कोयले की कमी से ऊर्जा संकट की ओर बढ़ रहा है देश, जल्द नींद से जागे केंद्र सरकार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • The Country Is Heading Towards Energy Crisis Due To Shortage Of Coal, The Central Government Will Wake Up From Sleep Soon

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश में कोयला संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश में कोयला संकट को लेकर केंद्र सरकार के उदासीन रवैए पर रविवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र पूरे देश में कोयला संकट होने के बावजूद केंद्र सरकार इसपर आंखें बंद किए हुए है। कोयला संकट पर केंद्र सरकार का ये उदासीन रवैया देश को उर्जा संकट की और धकेल रहा है।

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नींद से जागे। आँखें बंद करने से देश में कोयले का संकट ख़त्म नहीं होगा। सिसोदिया ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोयला संकट को लेकर केंद्र सरकार को को आगाह किया फिर भी राज्य सरकारों की कोयला संकट को लेकर की गई अपीलों को अफवाह बता रही है। केन्द्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ये कह रहे है कि देश में कोयले का संकट नहीं है।

सिसोदिया ने कहा कि ये बेहद दुःख की बात है कि केन्द्रीय मंत्री इतने गैर-जिम्मेदार बने हुए है। जब देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार को आगाह कर रहे है कि देश को आने वाले संकट से बचाए उस दौरान केन्द्रीय उर्जा मंत्री कह रहे है कि कोई संकट नहीं है और कह रहे है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोयले संकट को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी नहीं लिखनी चाहिए थी।

सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन संकट के दौरान भी केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागती नज़र आई जिसके कारण देश में हजारों लोगों ने अपनी जान गँवाई। आज देश के सामने दोबारा संकट की स्थिति है। पूरे देश में लोग कह रहे है देश में कोयले का संकट है जो उर्जा संकट में तब्दील हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button