DPS School News : समाज और राष्ट्र निर्माण की पाठशाला, जिम्मेदारी, नेतृत्व और अनुशासन की शिक्षा देता दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम, जब कला और संस्कृति ने किया मंत्रमुग्ध
मुख्य अतिथि डॉ. सुजाता शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों की प्रतिभा की खुले मन से सराहना की और कहा कि, "आज के छात्र यदि सही मार्गदर्शन और अवसर पाएं, तो वे विज्ञान, प्रशासन, कला और समाज सेवा के हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं।""देश के भविष्य के निर्माण की नींव विद्यालयों में ही रखी जाती है, जहाँ छात्र न केवल ज्ञान अर्जित करते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझते हैं।"

ग्रेटर नोएडा वेस्ट | रफ्तार टुडे ब्यूरो
दिल्ली पब्लिक स्कूल, नॉलेज पार्क-V, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने अपने प्रांगण में एक गरिमामयी और प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र परिषद 2025 का गठन किया। यह आयोजन केवल एक पारंपरिक शपथ ग्रहण समारोह नहीं था, बल्कि भावी नागरिकों में उत्तरदायित्व, नेतृत्व, और अनुशासन के बीज बोने की एक दूरदर्शी पहल थी।
नेतृत्व के बीज बोते हुए – अनुशासन और जिम्मेदारी की दिशा में पहला कदम
विद्यालय की आदरणीय प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू वर्मा ने उद्घाटन भाषण में बताया कि किस प्रकार विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के नैतिक विकास और समाज के प्रति कर्तव्यों की समझ को प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा, “अनुशासन वह नींव है जिस पर एक सशक्त समाज का निर्माण होता है,” और छात्र परिषद के माध्यम से बच्चे नेतृत्व की भूमिका निभाकर अपने भीतर जिम्मेदार नागरिक के गुणों को आत्मसात करते हैं।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगाए कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने:
- डॉ. सुजाता शर्मा – भारतीय संरचनात्मक जीवविज्ञानी एवं एम्स की प्रोफेसर (राष्ट्रीय जैव विज्ञान पुरस्कार विजेता)
- श्रीमान संजय कुमार शुक्ला – प्रेरक वक्ता और उद्योग विशेषज्ञ
- श्री नवीन पुरी – वरिष्ठ सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ
- अन्य अतिथियों में श्रीमती शालिनी सिंह, सुश्री हेमलता रवि कुमार और श्रीमान प्रीतम कुमार भी उपस्थित रहे।
दीप प्रज्ज्वलन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। यह प्रतीक था ज्ञान, सच्चाई और नई चेतना की ओर कदम बढ़ाने का।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम – जब कला और संस्कृति ने किया मंत्रमुग्ध
विद्यार्थियों ने मंच पर प्रस्तुत की ऐसी अद्वितीय सांस्कृतिक झलकियाँ, जिनमें भारतीय परंपराओं और आधुनिकता का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
- संगीत प्रस्तुति: जिसमें भारत की शास्त्रीय विरासत और वेस्टर्न बीट्स का संगीतमय संगम हुआ।
- नृत्य ‘तराना’: इस समूह नृत्य में विद्यार्थियों ने ताल, लय और भावों की त्रिवेणी से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
छात्र परिषद का गठन – नेतृत्व और निष्ठा की शपथ
कार्यक्रम का सबसे प्रतीक्षित क्षण रहा जब नव-निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने देश, समाज और विद्यालय के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ ली।
- हेड बॉय: भवनीश अहूजा
- हेड गर्ल: अर्पिता सक्सेना
इसके साथ-साथ अन्य पदों पर नियुक्त छात्रों को बैज प्रदान किए गए और उन्होंने पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का वचन दिया। हेड बॉय और हेड गर्ल ने भावुकता से अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय को सर्वोपरि मानने की प्रतिज्ञा ली।
अतिथियों की सराहना और प्रेरणादायक शब्द
मुख्य अतिथि डॉ. सुजाता शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों की प्रतिभा की खुले मन से सराहना की और कहा कि, “आज के छात्र यदि सही मार्गदर्शन और अवसर पाएं, तो वे विज्ञान, प्रशासन, कला और समाज सेवा के हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं।“
उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए वैज्ञानिक सोच, नैतिक मूल्यों और सहयोग की भावना को जीवन का मूल मंत्र बताया।

संगठित समापन – धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान
समारोह का संचालन उप प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना दीपक के दिशा-निर्देशन में हुआ, जिन्होंने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार जताया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जो राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना से ओतप्रोत था।
निष्कर्ष – भविष्य निर्माण की यह पहल सराहनीय
यह आयोजन न केवल छात्रों के नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि उन्हें एक बेहतर, जागरूक और उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने वाला भी था। दिल्ली पब्लिक स्कूल, नॉलेज पार्क-V की यह पहल निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में समाज को जागरूक, संवेदनशील और सशक्त नागरिक प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।
#DelhiPublicSchool #DPSGreaterNoidaWest #StudentCouncil2025 #Leadership #Responsibility #Discipline #YouthEmpowerment #EducationMatters #SchoolNews #GreaterNoidaWestNews #RaftarToday #ग्रेटरनोएडा #विद्यालयसमाचार #छात्रपरिषद #हेडबॉय #हेडगर्ल #IndianEducation #NationBuilders #SchoolFunction #Sanskar #StudentLeadership #DPSPride
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें:
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)