देशप्रदेश

The work of installing girder on the bridge between Katra and Reasi is complete, start soon | कटड़ा और रियासी के बीच पुल पर गर्डर लगाने का काम पूरा, जल्द शुरू

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू एवं कश्मीर में कटड़ा-बनिहाल रेल सेक्शन (यूएसबीआरएल) परियोजना में उत्तर रेलवे ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कटड़ा-रियासी के बीच पुल संख्या 39 पर गर्डर लगाने का कार्य पूरा हो गया है। उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि कटड़ा-रियासी के बीच पुल संख्या 39 रियासी यार्ड स्टेशन ऊंचा, आयताकार और पतले खोखले खंबों के साथ बना एक इंजीनियरिंग चमत्कार होगा।

रियासी पुल के निर्माण पर लगभग 7 हज़ार मिलियन टन रि-इन्फोर्समेंट स्टील और 6700 मिलियन टन स्ट्रक्चरल स्टील का इस्तेमाल किया गया है। कटड़ा-रियासी के बीच मेगा पुल संख्या 39 के गर्डर लगाने का कार्य दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को पूरा हो गया है। इस परियोजना के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मील का पत्थर है। इस पुल की लंबाई 490 मीटर है। यह पुल 105 मीटर ऊंचे कंक्रीट के खंभे पर स्थित है। इस पुल के 8 स्पैन हैं । इस पुल पर रियासी स्‍टेशन यार्ड (मेन लाईन लूपलाइन और दोनों ओर प्लेटफॉर्म) का निर्माण किया जाएगा।

गंगल ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर को एक वैकल्पिक और विश्वसनीय प्रणाली प्रदान करने के मद्देनज़र भारत सरकार ने कश्मीर घाटी को भारतीय रेल के नेटवर्क के साथ जोड़ने के लिए जम्मू से बारामूला तक 326 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन बिछाने की योजना बनाई थी ।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button