देशप्रदेश

Theft incident in a warehouse in Mundka, police arrested 8 people including the watchman | मुंडका में एक गोदाम में चोरी की वारदात, पुलिस ने चौकीदार समेत 8 लोगों को किया अरेस्ट

नई दिल्ली28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंडका इलाके में एक गोदाम में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस केस में गोदाम के ही चौकीदार समेत आठ लोगों को पकड़ा गया है। इनमें छह लोग चोरी के माल के खरीददार हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 11.97 लाख रुपए और 29 टन लोहे के पार्ट बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक 20 नवंबर को पीसीआर कॉल के जरिए घेवरा मोड़ मुंडका स्थित एक गोदाम में चोरी की सूचना मिली।

पुलिस मौके पर पहुंची जहां शिकायतकर्ता नीरज गुप्ता मिले। उनके बयान पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया सुलतान क्रेन सर्विस के नाम से वह एक कंपनी चलाते हैं। इसका गोदाम मुंडका में है, जिसे किराए पर ले रखा है। यहां क्रेन के पार्ट्स और अन्य सामान को रखा जाता है। गोदाम की देखभाल के लिए प्रमोद उर्फ मोनू नाम के एक चौकीदा को भी रख रखा है।

यहां वह पत्नी के साथ गोदाम परिसर में रह रहा है। आठ अक्टूबर को उन्होंने मनोज नाम के एक कर्मचारी को कुछ सामान को अपलोड करने के लिए वहां भेजा। मनोज ने बताया गोदाम से कुछ सामान चोरी है। इस बाबत मनोज ने चौकीदार से बात की, जिसने कुछ भी चोरी नहीं होने की बात कही। 18 नवंबर को टैम्पो से भरा कुछ माल गोदा पर भेजा गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button