ताजातरीनप्रदेश

Thief Arrested From Delhi Ncr Who Stole More Than 200 Vehicle – पुलिस को कामयाबी: दिल्ली-एनसीआर से 200 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाला गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 25 Nov 2021 08:09 PM IST

सार

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह अपने साथियों के साथ 200 से ज्यादा कारें चुरा चुका है। ये चोरी की कारों को मणिपुर, असम, सिलीगुड्डी व कोलकाता में सप्लाई करते थे। 
 

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

अपराध शाखा ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली-एनसीआर में 200 से ज्यादा वाहन चुरा चुका है। आरोपी चोरी के वाहनों को पूर्वोत्तर के राज्यों समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट के 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी दुबई से भारत में वाहन चोरी व नकली नोटों का धंधा चला रहे सारिक उर्फ सत्ता का साथी है। इसके पास से पांच चोरी की कार, पांच अवैध हथियार व 12 कारतूस बरामद किए गए हैं।

अपराध शाखा डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसीपी उमेश बड़थ्वाल की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेन्द्र मोहन, एसआई कमल कुमार व सुरेन्द्र राणा की विशेष टीम गठित की गई।

इस टीम ने जांच के बाद सीरीफोर्ट रोड, हौजखास से जामिया नगर, दिल्ली निवासी अकबर अली को मारूति ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार सुभाष प्लेस इलाके से चोरी की हुई थी। पुलिस ने अकबर अली को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। अकबर अली ने पूछताछ में खुलासा कि उसने अवैध हथियार मेरठ, यूपी निवासी दिलशाद खान व सारिक से लिए थे। दिलशाद खान ने उसे फर्जी लाइसेंस पर दो हथियार यूपी के एक गनहाउस से दिलवाए थे। ये दुबई से नकली नोट व वाहनचोरी का गिरोह चला रहे सारिक का साथी है। सारिक के खिलाफ 50 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।   

विस्तार

अपराध शाखा ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली-एनसीआर में 200 से ज्यादा वाहन चुरा चुका है। आरोपी चोरी के वाहनों को पूर्वोत्तर के राज्यों समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट के 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी दुबई से भारत में वाहन चोरी व नकली नोटों का धंधा चला रहे सारिक उर्फ सत्ता का साथी है। इसके पास से पांच चोरी की कार, पांच अवैध हथियार व 12 कारतूस बरामद किए गए हैं।

अपराध शाखा डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसीपी उमेश बड़थ्वाल की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेन्द्र मोहन, एसआई कमल कुमार व सुरेन्द्र राणा की विशेष टीम गठित की गई।

इस टीम ने जांच के बाद सीरीफोर्ट रोड, हौजखास से जामिया नगर, दिल्ली निवासी अकबर अली को मारूति ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार सुभाष प्लेस इलाके से चोरी की हुई थी। पुलिस ने अकबर अली को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। अकबर अली ने पूछताछ में खुलासा कि उसने अवैध हथियार मेरठ, यूपी निवासी दिलशाद खान व सारिक से लिए थे। दिलशाद खान ने उसे फर्जी लाइसेंस पर दो हथियार यूपी के एक गनहाउस से दिलवाए थे। ये दुबई से नकली नोट व वाहनचोरी का गिरोह चला रहे सारिक का साथी है। सारिक के खिलाफ 50 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।   

Source link

Related Articles

Back to top button