Uncategorized

Grater noida news, तुर्की ने इंडिया की इस सिटी में प्राधिकरण से मांगी जमीन, 500 करोड़ का करेगी निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली तुर्की ने इंडिया की इस सिटी में प्राधिकरण से जमीन मांगी है। यहां वह 500 करोड़ का करेगी निवेश, हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा है।

टर्की की जानी-मानी कंपनी मकेल इलेक्ट्रिक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण या आईआईटीजीएनएल की टाउनशिप में करीब 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

कंपनी यहां करीब 500 करोड़ रुपये निवेश करना चाहती है। इससे यहां के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी खूब मिलेंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो देश में मकेल इलेक्ट्रिक की पहली इकाई ग्रेटर नोएडा में लग सकेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के एमडी सुरेन्द्र सिंह, एसीईओ अमनदीप डुली और अन्य अधिकारियों से प्राधिकरण दफ्तर में मुलाकात की। कंपनी ने अपना प्रस्तुतिकरण भी प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर की विस्तृत जानकारी कंपनी के प्रतिनिधियों को दी।

Related Articles

Back to top button