आम मुद्दे

UP News : बजा निकाय चुनाव का बिगुल 10 मई को मतदान, 13 मई को मतगणना

लखनऊ, रफ्तार टुडे : उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज तिथियों का ऐलान किया।

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज तिथियों का ऐलान किया। प्रदेश में निकाय चुनाव 15 मई से पहले पूरे किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निकाय चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्वक तथा पारदर्शी तरीके से कराया जाए।

निकाय चुनाव की तिथियों का ऐलान करते हुए अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 13 अप्रैल (बृहस्पतिवार) को जारी होगी। 20 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकता है। नामों की जांच 21 अप्रैल (शुक्रवार) से होगी तथा 24 अप्रैल (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। प्रदेश में निकाय चुनाव 10 मई (बुधवार) को कराए जाएंगे तथा वोटों की गिनती 13 मई (शनिवार) को की जाएगी।

Related Articles

Back to top button