ताजातरीनप्रदेश

Used To Withdraw Cash By Creating Fault In Atm 12th Pass Mr Natwarlal Cheated Many Banks – दिल्ली: एटीएम में खराबी पैदा कर निकाल लेता था कैश, 12वीं पास मिस्टर नटवरलाल ने कई बैंक को लगाया चूना

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Fri, 17 Dec 2021 10:16 PM IST

सार

आरोपी के पास से 17 एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान नूंह, मेवात, हरियाणा निवासी अजहरुद्दीन (26) के रूप में हुई है।

ख़बर सुनें

टेक्नोलॉजी के जमाने में महज 12वीं कक्षा पास एक युवक एटीएम मशीन को चकमा देकर कई बैंकों को चूना लगा रहा है। आरोपी ने कई अलग-अलग राष्ट्रीय बैंक को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। दरअसल आरोपी एटीएम मशीन से इस तरह कैश निकालता था कि रुपये भी निकल जाते थे और मशीन में एरर (खराबी) आ जाती थी। इसके बाद आरोपी अपनी बैंक शाखा को शिकायत कर बैंक से रुपये वापस ले लेते था। 

आरोपी के पास से 17 एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान नूंह, मेवात, हरियाणा निवासी अजहरुद्दीन (26) के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने कितने बैंक से अब तक कितनी रकम की ठगी की है। कोतवाली थाना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि चांदनी चौक के एक राष्ट्रीय बैंक ने एटीएम में हेराफेरी कर करीब 4.30 लाख ठगी की शिकायत दी थी। बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम में टेक्निकल एरर पैदा कर रुपये निकाल रहा है। इसके बाद बैंक से शिकायत कर दोबारा रुपये भी ले रहा है। जांच के दौरान ताजा मामले में पुलिस को छह दिसंबर को एक वारदात को पता चला। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने मशीन में दिक्कत पैदा करने के बाद दोबारा रुपये लेने के लिए ब्रांच में शिकायत की है। 

सीसीटीवी के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम बूथ के गार्ड के साथ बैठक की और उनको आरोपी की तस्वीर दे दी। 11 दिसंबर को आरोपी वही कपड़े पहनकर दोबारा उसी एटीएम में पहुंचा, जहां छह दिसंबर को उसने रकम निकाली थी। गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 17 एटीएम कार्ड व निकाले गए आठ हजार रुपये बरामद कर लिये।

10 से 15 सेकंड एटीएम की कैश ट्रे में हाथ डालकर होल्ड करता था
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अजहरुद्दीन ने बताया कि उसके गांव में एटीएम से कैश निकालने के दौरान ठगी करना बहुत साधारण बात है। आरोपी ने बताया कि जिस बैंक में उनका खाता होता था। उस बैंक के अलावा दूसरे एटीएम मशीन से कैश निकालने जाता था। रुपये निकालने के दौरान आरोपी कैश ट्रे हाथ डालकर कैश को 10 से 15 सेकंड तक अंदर ही होल्ड कर लेता था। इसकी वजह से मशीन एरर दिखा देती थी। आरोपी कैश मशीन से निकाल लेता था। इस तरह मशीन को चकमा देकर कैश लेकर चला जाता था। इसके बाद जिस बैंक में उसका खाता होता था वहां बैंक को शिकायत लिखकर कहता था कि उसके खाते से रकम कट तो गई, लेकिन एटीएम से कैश नहीं निकला। शिकायत पर बैंक ग्राहक को रुपये दे देता था। ऐसे में आरोपी एटीएम से रुपये लेने के अलावा बैंक से अलग ले लेता था।

विस्तार

टेक्नोलॉजी के जमाने में महज 12वीं कक्षा पास एक युवक एटीएम मशीन को चकमा देकर कई बैंकों को चूना लगा रहा है। आरोपी ने कई अलग-अलग राष्ट्रीय बैंक को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। दरअसल आरोपी एटीएम मशीन से इस तरह कैश निकालता था कि रुपये भी निकल जाते थे और मशीन में एरर (खराबी) आ जाती थी। इसके बाद आरोपी अपनी बैंक शाखा को शिकायत कर बैंक से रुपये वापस ले लेते था। 

आरोपी के पास से 17 एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान नूंह, मेवात, हरियाणा निवासी अजहरुद्दीन (26) के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने कितने बैंक से अब तक कितनी रकम की ठगी की है। कोतवाली थाना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि चांदनी चौक के एक राष्ट्रीय बैंक ने एटीएम में हेराफेरी कर करीब 4.30 लाख ठगी की शिकायत दी थी। बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम में टेक्निकल एरर पैदा कर रुपये निकाल रहा है। इसके बाद बैंक से शिकायत कर दोबारा रुपये भी ले रहा है। जांच के दौरान ताजा मामले में पुलिस को छह दिसंबर को एक वारदात को पता चला। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने मशीन में दिक्कत पैदा करने के बाद दोबारा रुपये लेने के लिए ब्रांच में शिकायत की है। 

सीसीटीवी के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम बूथ के गार्ड के साथ बैठक की और उनको आरोपी की तस्वीर दे दी। 11 दिसंबर को आरोपी वही कपड़े पहनकर दोबारा उसी एटीएम में पहुंचा, जहां छह दिसंबर को उसने रकम निकाली थी। गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 17 एटीएम कार्ड व निकाले गए आठ हजार रुपये बरामद कर लिये।

10 से 15 सेकंड एटीएम की कैश ट्रे में हाथ डालकर होल्ड करता था

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अजहरुद्दीन ने बताया कि उसके गांव में एटीएम से कैश निकालने के दौरान ठगी करना बहुत साधारण बात है। आरोपी ने बताया कि जिस बैंक में उनका खाता होता था। उस बैंक के अलावा दूसरे एटीएम मशीन से कैश निकालने जाता था। रुपये निकालने के दौरान आरोपी कैश ट्रे हाथ डालकर कैश को 10 से 15 सेकंड तक अंदर ही होल्ड कर लेता था। इसकी वजह से मशीन एरर दिखा देती थी। आरोपी कैश मशीन से निकाल लेता था। इस तरह मशीन को चकमा देकर कैश लेकर चला जाता था। इसके बाद जिस बैंक में उसका खाता होता था वहां बैंक को शिकायत लिखकर कहता था कि उसके खाते से रकम कट तो गई, लेकिन एटीएम से कैश नहीं निकला। शिकायत पर बैंक ग्राहक को रुपये दे देता था। ऐसे में आरोपी एटीएम से रुपये लेने के अलावा बैंक से अलग ले लेता था।

Source link

Related Articles

Back to top button