देशप्रदेश

Useless files will be removed for cleaning Krishi Bhawan, officers will solve problems immediately | कृषि भवन की सफाई के लिए अनुपयोगी फाइल हटेंगी, समस्याएं तुरंत सुलझाएंगें अधिकारी

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Useless Files Will Be Removed For Cleaning Krishi Bhawan, Officers Will Solve Problems Immediately

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के कृषि भवन में साफ-सफाई का विशेष और अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत फाइलों को लंबित नहीं रखा जाएगा। जो पुरानी फाइलें लंबित हैं उनका तुरंत निपटारा करके हटाएंगे। पुरानी अनुपयोगी फाइलों का निष्पादन किया जा रहा है। ये प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। भवन के भीतर और बाहर निरंतर स्वच्छता बनाए रखने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

गत दो अक्टूबर से प्रारंभ विशेष अभियान के तहत अभी तक 4 ट्रक स्क्रेप व अन्य सामग्री कृषि भवन से बाहर भिजवाई गई है। यह बात अधिकारियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि भवन के निरीक्षण के दौरान कही। स्वच्छता अभियान के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि भवन का निरीक्षण किया और यहां स्थित सभी मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ एक बैठक में साफ-सफाई एवं विभिन्न कार्यालयों के लंबित मामलों के निपटारे की समीक्षा की। कृषि मंत्री ने कहा कि स्वच्छता स्वभावगत और संस्कारगत होना चाहिए और हमारे स्वभाव में रचना-बसना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button