देशप्रदेश

Vaccines of second dose vaccine will be regularly conducted at all five labor chowks. | पांचों लेबर चौक पर नियमित रूप से लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

फरीदाबाद44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

औद्योगिकी नगरी के पांच लेबर चौक पर नियमित तौर पर कोविड-19 की दूसरी डोज के वैक्सीन लगाए जाएंगे। अब तक जिला में 2568848 लोगों को कोविड-19 के वायरस के बचाव के लिए दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। ये जानकारी सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है।संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज निरन्तर लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी एसएमओ डाॅ. मानसिंह ने बताया कि जिला में अब तक 2568848 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें पहली डोज के 1678693 और दूसरी डोज के 891155 लोगों को लगाए गए है। उन्होंने बताया कि रविवार को आदर्श नगर यूपीएचसी, एसी नगर यूपीएचसी, एत्मादपुर यूपीडब्ल्यूसी बल्भबगढ़, भारत कॉलोनी यूपीएचसी, भीम बस्ती यूपीएचसी, नागरिक अस्पताल बीके, ईएसआई- 1, ईएसआई- 2, ईएसआई -4, ईएसआई -5, ईएसआई-6, ईएसआई-7, ईएसआई सेक्टर-55, ईएसआई सेक्टर- 56,फरीदाबाद पीपीसी,

पाली पीएचसी, फतेपुर तगा पीएचसी, एफआरयू -1 सेक्टर -30, एफआरयू -2 सेक्टर-3, हरि विहार यूपीएचसी, खेड़ी कलां सीएचसी, मेवला महाराजपुर यूपीएचसी, मुजेसर यूआरजी, नंगला एन्क्लेव यूपीएचसी, पल्ला पीएचसी, प्रतापगढ़ यूपीएचसी संजय कॉलोनी यूएचसी, सारन यूपीएचसी, सेहतपुरा यूएचसी, एसजीएम नगर यूएचसी, शिव दुर्गा विहार यूपीएमसी, सुभाष कॉलोनी यूपीएचसी, सूरजकुंड जिला अस्पताल, राजीव कॉलोनी यूपीएचसी, सिविल डिस्प सेक्टर -7, तिगांव पीएचसी, कुराली सीएचसी, मोहना पीएचसी,

छांयसा पीएचसी, दयालपुरा पीएचसी, फतेहपुर बिलौच पीएचसी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, रामावती पब्लिक स्कूल और निजी अस्पतालों में सर्वोदय अस्पताल सेक्टर- 19 व सेक्टर-8 में और लेबर चौक बल्लभगढ़, सेक्टर-19 ए, सेक्टर-17, खेड़ी चौक व प्याली चौक पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button