देशप्रदेश

Was preparing for competitive examinations by taking coaching from the institute, arrested along with two associates in robbery case | संस्थान से कोचिंग लेकर कर रहा था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, लूट के मामले में दो साथियों के साथ गिरफ्तार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Was Preparing For Competitive Examinations By Taking Coaching From The Institute, Arrested Along With Two Associates In Robbery Case

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे एक युवक को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह एक संस्थान से कोचिंग भी ले रहा था, जिसे भरने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुन लिया। उसके दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने इनके पास से 1.2 लाख रुपए व एक बाइक बरामद की है। आरोपियों की पहचान स्वरुप नगर निवासी प्रिंस (22), करन कुमार (21) व चंद्रपाल (22) के तौर पर हुई। इन तीनों ने ही अपराध की दुनिया में पहली बार कदम रखा और वे पहली बार में ही पकड़े गए।

डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक सागर सिंह कलसी ने बताया 9 अक्टूबर को एएटीएस की टीम को सूचना मिली दो दिन पहले भलस्वा डेयरी इलाके में हुई ढाई लाख की लूट के मामले में शामिल तीन आरोपी साठ फुटा रोड बुराड़ी आने वाले हैं। यह पता चलते ही पुलिस टीम ने ट्रैप लगा इन तीनों को दबोच लिया। आरोपियों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ प्रिंस महिन्द्रा चैम्पियन टैंपाे चलाता है।

वह चॉकलेट व अन्य सामान लिबासपुर फैक्टरी से आजाद मार्केट और सदर बाजार इलाके में सप्लाई करता है। 7 अक्टूबर काे फैक्टरी के एक कर्मचारी ने प्रिंस से सदर बाजार इलाके में सप्लाई हेतु संपर्क किया। उस दिन कर्मचारी को ढाई लाख की पेयमेंट भी लेनी थी। यह बात प्रिंस को पता चल गई। ऐसे में उसने अपने दो साथियों करन और चंद्रपाल के साथ लूट की प्लानिंग की। प्लान ये था जब वह फैक्टरी के कर्मचारी पेयमेंट लेकर लौट रहे होगें तभी उन्हें निशाना बनाया जाए। प्रिंस ने यह भी उनसे कहा कि वारदात के समय उन्हें मारा पीटा भी जाए ताकि कोई उस पर शक न कर सके।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button