ताजातरीनप्रदेश

Was Prevented From Openly Sneezing, Was Stabbed To Death – खुलेआम लघुशंका करने से रोका था, चाकू घोंप कर दी हत्या

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। राजौरी गार्डन इलाके में एक शादी समारोह में खुलेआम लघुशंका करने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त हेमंत कुुमार (25) के रूप में हुई है। दरअसल 17 नवंबर को एक शादी समारोह में आरोपी खुलेआम भीड़ में लघुशंका कर रहा था। हेमंत व उसके दोस्त निखिल ने इसका विरोध किया था।
इसी बात पर आरोपी ध्रुव व उसके साथियों से इनका झगड़ा हो गया था। बुधवार सुबह उसका बदला लेने की नियत से आरोपी ने हेमंत पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुुधवार शाम आरोपी ध्रुव (20) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक हेमंत परिवार के साथ सी-ब्लॉक, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन में रहता था। इसके परिवार में पिता विनोद कुमार, मां और एक छोटा भाई है। हेमंत के पिता विनोद आजादपुर मंडी में काम करते हैं जबकि वह खुद खाना सप्लाई करने वाली निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। बुुधवार सुबह करीब 4.30 बजे वह घर पहुंचा।
कुछ ही देर बाद हेमंत के दोस्त निखिल ने कॉल कर उसे चाय पीने की बात कर बुला लिया। चाय की दुकान पर अचानक ध्रुव व उसके दोस्त पहुंच गए। आरोप है कि निखिल तो वहां से भाग गया। आरोपियों ने हेमंत की जांघों और सीने में चाकू से वार किए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी ध्रुव से पूछताछ कर रही है। वहीं हेमंत के पिता ने निखिल पर भी शक जाहिर किया है।

नई दिल्ली। राजौरी गार्डन इलाके में एक शादी समारोह में खुलेआम लघुशंका करने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त हेमंत कुुमार (25) के रूप में हुई है। दरअसल 17 नवंबर को एक शादी समारोह में आरोपी खुलेआम भीड़ में लघुशंका कर रहा था। हेमंत व उसके दोस्त निखिल ने इसका विरोध किया था।

इसी बात पर आरोपी ध्रुव व उसके साथियों से इनका झगड़ा हो गया था। बुधवार सुबह उसका बदला लेने की नियत से आरोपी ने हेमंत पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुुधवार शाम आरोपी ध्रुव (20) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

पुलिस के मुताबिक हेमंत परिवार के साथ सी-ब्लॉक, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन में रहता था। इसके परिवार में पिता विनोद कुमार, मां और एक छोटा भाई है। हेमंत के पिता विनोद आजादपुर मंडी में काम करते हैं जबकि वह खुद खाना सप्लाई करने वाली निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। बुुधवार सुबह करीब 4.30 बजे वह घर पहुंचा।

कुछ ही देर बाद हेमंत के दोस्त निखिल ने कॉल कर उसे चाय पीने की बात कर बुला लिया। चाय की दुकान पर अचानक ध्रुव व उसके दोस्त पहुंच गए। आरोप है कि निखिल तो वहां से भाग गया। आरोपियों ने हेमंत की जांघों और सीने में चाकू से वार किए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी ध्रुव से पूछताछ कर रही है। वहीं हेमंत के पिता ने निखिल पर भी शक जाहिर किया है।

Source link

Related Articles

Back to top button