देशप्रदेश

Woman allowed to terminate pregnancy beyond 24 weeks | महिला को दी 24 हफ्ते से अधिक के गर्भ को गिराने की इजाजत

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला को 24 हफ्तों से अधिक समय का अपना गर्भ गिराने की अनुमति दे दी क्योंकि भ्रूण में विकृतियां होने के कारण अजन्मे शिशु के जीवित रहने की गुंजाइश बहुत कम होती। हाईकोर्ट ने इस बात का जिक्र किया कि 24 वर्षीय महिला की जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने उसे गर्भ खत्म करने के खतरों से अवगत कराया और यह राय भी दी कि वह मेडिकल प्रक्रिया के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है।

जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि याचिकाकर्ता (महिला) के भ्रूण में विकृतियों से अजन्मे शिशु के जीवन के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा होने की संभावना है और यदि भ्रूण को आगे विकसित होने दिया जाता है तो अजन्मे बच्चे के जीवित रहने की संभावना बहुत कम है। अदालत ने कहा कि यह भी एक तथ्य है कि याचिकाकर्ता को शारीरिक और मानसिक रूप से उसकी गर्भावस्था खत्म करने के लिए स्वस्थ पाया गया है और ऐसे में अदालत का विचार है कि याचिका स्वीकार किए जाने योग्य है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button