आम मुद्दे

अरी मेरे ससुर ने बाग लगायो, डाली डाली पे अनार- डाली डाली पे अनार…… प्रस्तुत करते हुए जमकर वाहवाही लूटी

एनकेएस सेवा संस्थान ग्रेटर नोएडा और एनकेएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों सपना, काजल, हर्षिता और कनिष्का त्यागी ने ’’नमस्तते वातसल्य’’ गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित लोगों का मनमोह लिया

सूरजपुर, रफ्तार टुडे । सूरजपुर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला.2022 के नौंवे दिन उपेंद्र राणा, सोनू सम्राट, काजल तंवर, पायल चौधरी और वैशाली शर्मा आदि कलाकारों की रागनियों की धूम रही। सोनू सम्राट ने खासे चर्चित हुए गीत अरी मेरे ससुर ने बाग लगायो, डाली डाली पे अनार- डाली डाली पे अनार…… प्रस्तुत करते हुए जमकर वाहवाही लूटी।

उपेंद्र राणा और काजल तंवर ने सत्यवान सावित्री के प्रसंग से रागनी प्रस्तुत की। सोनू सम्राट और तेजवीर विधूडी ने जीजा साली के बीच सवाल जवाब की रागनी प्रस्तुत की। सोनू सम्राट और वैशाली शर्मा की जोडी ने- छुट्टी आजा अभी, अरे मेरे फौजी पिया….. रागनी प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरीं।

सोनू तंवर, ओमवीर विधूडी आदि कलाकारों ने एक से बढ कर रागनियां प्रस्तुत की। पायल चौधरी, सोनम सिंह और वैशाली शर्मा ने नृत्य प्रस्तुत करते हुए जमकर धमाल मचाया। उपेंद्र राणा ने शिव मंदिर मेला समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला द्वारा लिखित जनपद के इतिहास में सूरजपुर है धाम– बाराही मेला आया है, मेला आया है, खुशी से मन हर्षाया है, श्रद्वा से भक्तों का रैला आया है, लगी है खूबसूरत मेले की मोहिनी मूरत, भक्तगण ताल में नहाने से रोग मुक्ति पांवे, हमारी आन है मेला, यूपी की शान मेला—— भजन प्रस्तुत किया तो पूरा प्रांगण तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा।

एनकेएस सेवा संस्थान ग्रेटर नोएडा और एनकेएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों सपना, काजल, हर्षिता और कनिष्का त्यागी ने ’’नमस्तते वातसल्य’’ गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। शिव मंदिर सेवा समिति के संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, टेकचंद प्रधान, अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार और राजपाल भडाना, मोहित शर्मा, भीम खारी, राजकुमार नागर, विशाल गोयल आदि पदाधिकारियों ने एनकेएस सेवा संस्थान ग्रेटर नोएडा की संस्थापक डा0 ब्रजलता शर्मा और सपना, काजल, हर्षिता और कनिष्का त्यागी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

साथ ही बाराही मेला प्रांगण में प्रकाश की उचित व्यवस्था किए जाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर दैनिक जागरण के पत्रकार अंकुर त्रिपाठी और मनीष त्रिपाठी को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि दिनांक 24 अप्रैल.2022 रविवार की सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में सुरेश गोला, मन्नू तंवर, दिनेशा, अन्नु चौधरी, अर्जुन हरामी और बॉबी बघेल आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर कार्यक्रम मे चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, ओमवीर बैंसला, लक्ष्मण सिंघल, मूलचंद शर्मा और अनिल कपासिया, अज्जू भाटी, देवा शर्मा, राजकुमार नागर, सतपाल शर्मा आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button