आम मुद्दे

श्री रामलीला कमेटी द्वारा गणेश वंदना से रामलीला मंचन प्रारंभ हुआ

रफ्तार टुडे। श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में रामलीला मंचन गणेश वन्दना से प्रारंभ हुआ अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्जलित कर मंचन की शुरुआत की विधायक जी ने कहा शहर में अनेकों रामलीला हो रही है लेकिन श्री रामलीला कमेटी द्वारा जो व्यवस्था की गई है व सुन्दर स्टेज बनाया है यह सब तारीप के लायक है कमेटी की जमकर प्रसंसा की

संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया लीला मंचन में रावण कुंभकरण विभीषण ब्रह्मा जी की तपस्या करते हैं ब्रह्मा जी प्रकट होकर तीनों भाइयों को वरदान देते हैं उसके पश्चात नारद जी गाना गाते हुए आते हैं और
नारद जी हिमगिरी पर्वत पर तपस्या में बैठ जाते हैं उनकी तपस्या देखकर इंद्र भयभीत हो जाता है उधर रावण वरदान पाकर धरती पर अत्याचार करने लगता है ऋषि मुनि राक्षसों के अत्याचार से दुखी होकर भगवान विष्णु को पुकारते हैं और विष्णु भगवान प्रकट होकर उन्हें दर्शन देकर कहते हैं मैं शीघ्र ही धरती पर जन्म लूंगा और तुम्हारे कष्ठ हर लूंगा
कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया 28 सितम्बर की सुन्दर लीला में रावण वेदमती संवाद, विष्णु कौशल्या संवाद, श्री राम जन्म, सीता जन्म, ताड़का वध, सुबाहु वध आदि लीलाओ का मंचन होगा

इस अवशर पर महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ओमप्रकाश अग्रवाल विनोद कसाना कुलदीप शर्मा जी पी गोस्वामी मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी सुभाष चन्देल के के शर्मा मुकुल गोयल अमित गोयल अतुल जिन्दल मनोज यादव अनिल कसाना अरुण गुप्ता सुरेंद्र तायल विकास आर्य रिंकू आर्य अजय रामपुर राहुल नम्बरदार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button