आम मुद्दे

यूपीसीडा के सूरजपुर साइट 5 स्थित रीजनल ऑफिस में श्रीमति मीना भार्गव, जीएम अनिल शर्मा, रीजनल मैनेजर के अध्यक्षता में शिवालिक होम्स सोसाइटी, सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग ,ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स एवम बिल्डर के प्रतिनिधि के साथ ओसी, सीसी एवम सोसाइटी की आंतरिक समस्यायों पर चर्चा हुई

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 01/02/23 को यूपीसीडा के सूरजपुर साइट 5 स्थित रीजनल ऑफिस में श्रीमति मीना भार्गव, जीएम (एटीपी) अनिल शर्मा ,रीजनल मैनेजर के अध्यक्षता में शिवालिक होम्स सोसाइटी ,सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग ,ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स एवम बिल्डर के प्रतिनिधि के साथ ओसी ,सीसी एवम सोसाइटी की आंतरिक समस्यायों पर चर्चा हुई। इस चर्चा में निम्न बिंदुओं पर सभी स्टेकहोल्डर्स में सहमति बनी।

१)SPA,BHOPAL को २०/०२/२३ से पहले अपनी रिपोर्ट यूपीसीडा में सबमिट करने के लिए कहा जाएगा।

२)२०/०२/२३ को सभी स्टेकहोल्डर्स ,SPA, Bhopal एवम यूपीसिडा के अधिकारियों की रीजनल ऑफिस में मीटिंग होगी एवम उसमें SPA, BHOPAL की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी उसके बाद उस रिपोर्ट। के बेसिस पर सोसाइटीज की ओसी सीसी के लिए आगे क्या करना है और कैसे करना है यह डिसाइड किया जाएगा और कोशिश की जाएगी की एक समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ा जाए जिससे शिवालिक होम्स सोसाइटी की ओसी सीसी जल्द से जल्द मिल सके।

३)कॉसमॉस बिल्डर को शिवालिक होम्स सोसाइटी के आंतरिक समस्याएं जैसे की इंटरकॉम, सीसीटीवी , पार्क ,लिफ्ट ,फायरफाइटिंग सिस्टम के रखरखाव एवम बेसमेंट की लीकेज की समस्या का समाधान एक महीने के अंदर करने को यूपीसीडा द्वारा कहा गया हैं।

४)क्लब हाउस एवम स्विमिंग पूल के ऑपरेशनल करने को लेकर भी चर्चा हुई और इनको भी जल्द से जल्द पूर्ण रूप से ऑपरेशनल करवाने का आश्वासन यूपीसिडा द्वारा दिया गया।

५) एग्जिट गेट पर भी बूम बैरियर लगाने के लिए बिल्डर को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button