Visvesvaraya Gropy Of Institution News : विदेशी विश्वविद्यालयों से विश्वेश्वरैया की सशक्त साझेदारी, कनाडा की अगोमा यूनिवर्सिटी की टीम पहुंची VGI, स्टूडेंट एक्सचेंज से लेकर रिसर्च कोलैबोरेशन तक हुई लंबी चर्चा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे ब्यूरो।
शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर खुद को साबित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (VGI) अब केवल राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कनाडा की प्रतिष्ठित पब्लिक यूनिवर्सिटी – अगोमा यूनिवर्सिटी (Algoma University) की एक वरिष्ठ टीम ने दादरी स्थित VGI कैंपस का दौरा किया। इस दौरे ने न सिर्फ संस्थान के लिए बल्कि पूरे उत्तर भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए एक नई दिशा और दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
संस्थान में हुआ गरिमामयी स्वागत, कनाडा से आई विशेष टीम
VGI कैंपस में अगोमा यूनिवर्सिटी की टीम का स्वागत पारंपरिक भारतीय अंदाज में किया गया। मुख्य द्वार पर गुलदस्तों और आरती की थाली से अगवानी की गई। टीम का नेतृत्व ब्रेट क्रम्पोटिच, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (इंटरनेशनल), और विशाल, सीनियर रिक्रूटमेंट मैनेजर कर रहे थे। उनके साथ यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल अफेयर्स डिवीजन की एक विशेष टीम भी मौजूद रही।
उनका यह दौरा न केवल एक शिष्टाचार यात्रा थी, बल्कि इससे कहीं अधिक – यह एक रणनीतिक पहल थी, जिसका मकसद था वैश्विक शैक्षणिक मानकों को साझा करना, अनुसंधान परियोजनाओं में सहयोग करना और छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए प्रेरित करना।
शैक्षणिक बैठक में हुआ व्यापक विचार-विमर्श
अगोमा यूनिवर्सिटी की टीम और VGI प्रबंधन के बीच एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान की CEO डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने की, वहीं सचिव श्री सुनील जिंदल ने समग्र रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने भी अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए।
बैठक में जिन विषयों पर खास जोर दिया गया उनमें शामिल थे –
- स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम
- फैकल्टी डेवलपमेंट और ट्रेनिंग
- रिसर्च कोलैबोरेशन और इनोवेशन प्रोजेक्ट्स
- इंटरनेशनल करिकुलम एडॉप्शन
- इंटर-कल्चरल स्टडीज और वैश्विक स्किल्स डेवलपमेंट
तकनीकी जुड़ाव और वर्चुअल लर्निंग की भी हुई बात
संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एस.पी. पांडे ने सुझाव दिया कि दोनों संस्थान वेबिनार, वर्चुअल गेस्ट लेक्चर्स और ऑनलाइन मॉड्यूल्स के माध्यम से निरंतर जुड़े रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि “डिजिटल युग में सीमाएं केवल नक्शों में होती हैं, शिक्षा की कोई सीमा नहीं होती।”
इसी क्रम में फार्मेसी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. वी.के. सिंह और टेक्नोलॉजी विभाग के डॉ. अंकुर सव्सेना ने भी महत्वपूर्ण इनपुट दिए, जैसे—संयुक्त रिसर्च जर्नल पब्लिकेशन, स्टूडेंट इंटर्नशिप एक्सचेंज और डुअल डिग्री प्रोग्राम की संभावनाएं।
VGI का लक्ष्य: स्टूडेंट्स को बनाना ‘ग्लोबल सिटिजन’
इस मौके पर CEO डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि छात्रों को ऐसा मंच देना है जहां वे वैश्विक स्तर पर आत्मविश्वास से खड़े हो सकें। इस साझेदारी के माध्यम से हमारे छात्र कनाडा जैसे देशों में अध्ययन कर सकेंगे, जिससे उनके करियर को नया आयाम मिलेगा।”
संस्थान के सचिव श्री सुनील जिंदल ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि VGI की 26 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा अब अंतरराष्ट्रीय क्षितिज की ओर अग्रसर है। “हम चाहते हैं कि हमारे छात्र न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी हमारे संस्थान का नाम रोशन करें,” उन्होंने कहा।
इंटरनेशनल एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम पहले से चल रहा है
गौरतलब है कि VGI पहले से ही छात्रों को इंटरनेशनल एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम के तहत अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके आदि देशों की यूनिवर्सिटीज में भेजता रहा है। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्र विदेश जाकर न सिर्फ उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं, बल्कि वहां की कॉर्पोरेट वर्किंग संस्कृति, इंटरनेशनल स्किल्स और रिसर्च प्रैक्टिस से भी परिचित होते हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का आगाज
अगोमा यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने भी VGI की उपलब्धियों और भारत के शैक्षणिक सिस्टम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। अगर इन्हें सही प्लेटफॉर्म मिले तो ये विश्व में किसी से कम नहीं हैं।” उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि भविष्य में और अधिक सहयोग के द्वार खुलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय साझेदारी से छात्रों को मिलेगा सीधा लाभ
इस पूरे आयोजन से स्पष्ट हो गया कि अब VGI सिर्फ एक टेक्निकल कॉलेज नहीं, बल्कि एक ग्लोबल एजुकेशन हब बनने की ओर बढ़ रहा है। ऐसी साझेदारियों से न केवल छात्रों की सोच और दृष्टिकोण में विस्तार होगा, बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय अवसर भी मिलेंगे।
यह प्रयास ना सिर्फ शिक्षा में नवाचार को जन्म देगा, बल्कि भारत को ‘एजुकेशन डेस्टिनेशन’ बनाने के विजन को भी बल देगा।
हैशटैग्स – ज्यादा से ज्यादा रिच के लिए
#VGI #AlgomaUniversity #CanadaIndiaEducation #GlobalCollaboration #StudentExchange #FacultyExchange #ResearchAndInnovation #InternationalEducation #StudyAbroad #GlobalCitizens #EmployabilitySkills #DigitalEducation #VirtualLearning #WorldClassEducation #VGI_GreaterNoida #RaftarToday #GreaterNoidaNews #EducationNews #UniversityCollaboration #TechEducationIndia #StudyInCanada #IndiaCanadaRelations #विदेश_में_शिक्षा #शिक्षा_साझेदारी #VGIकैंपस #RaftarTodayUpdates #StudyWithVGI #GlobalLearningPlatform #IndianStudentsAbroad #VGI_Collaboration #NoidaEducationNews #GrNoidaUpdates #UPEducationNews #GreaterNoidaInstitutes
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें –
Join Raftar Today on WhatsApp
Follow the Raftar Today channel on Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)