आम मुद्दे

23 मार्च को होने वाले पैदल मार्च के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने गांव गांव जाकर किया लोगों से आह्वान

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे- मंगलवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जुनेदपुर, रामपुर, रोनी, घंघौला, डाढ़ा, खानपुर, इमलिया गिरधारपुर आदि गांवों में बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता चौ. मुन्नीलाल भगत ने व संचालन प्रदेश महासचिव मा. दिनेश नागर ने किया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि आगामी 23 मार्च को करप्शन फ्री इंडिया संगठन समान शिक्षा व समान चिकित्सा नीति को लेकर पैदल मार्च का आयोजन मोजर बीयर से जिला मुख्यालय तक करने जा रहा है जिसके लिए करप्शन संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों के साथ बैठक कर में पैदल मार्च में पहुंचने का आह्वान किया। प्रवीण भारतीय ने बताया कि आजकल प्राइवेट स्कूलों व प्राइवेट अस्पतालों में शिक्षा व चिकित्सा के नाम पर लूट मची हुई है इसलिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन समान शिक्षा समान चिकित्सा कानून बनवाने की मांग को लेकर 23 मार्च को पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेगा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलराज हून, प्रदेश महासचिव मा दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, धीरज सिंह, जितेंद्र भाटी, यतेंद्र नागर, कुलबीर भाटी, गगन, बंटी, रविन्द्र भाटी, संजय सिंह, मोहित, श्रीपाल, परमाल, अजय, रितिक, संजय, लखमी पंडित, ब्रह्म प्रधान, धनपाल मास्टर, संतलाल मास्टर, केशराम , इंद्रजीत,मांगे प्रधान,कृष्ण, लेखराज हवलदार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button