आम मुद्दे

7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता करेगी महापंचायत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। दिनांक 19 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मीटिंग सेक्टर चाई-4 में हुई
किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर चाई 4मे किसान यूनियन की मीटिंग का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता सूबेदार गिर्राज सिंह ने की।

इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन 7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संबंधित किसानों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण पर महापंचायत करेगी जिसमें किसानों को 6% विकसित भूखंड भूखंडों के ऊपर लग रही पेनल्टी आबादी बैकलीज किसानों के बच्चों को क्षेत्रीय उद्योगों में रोजगार ग्राम विकास से संबंधित सभी समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लगातार क्षेत्र के किसानों को गुमराह कर रही है पिछले लंबे समय से किसान अपनी आबादी एवं 6% के प्लॉटों के लिए लगातार प्राधिकरण के चक्कर काट रहे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है ।

इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर जोरदार प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर शनिवार से जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा और सभी क्षेत्रीय किसानों को जागरूक किया जाएगा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक भारतीय किसान यूनियन अंबावता मजबूती से लड़ाई लड़ेगी।

इस मौके पर सूबेदार गिर्राज प्रताप नागर ब्रह्म नेताजी जयवीर नागर डा विकास प्रधान कृष्ण नागर ओमवीर बीडीसी अशोक भाटी पाली संजय कसाना शिवराज बैंसला ओमकार भाटी अशोक भाटी भूपेंद्र शर्मा शुभम चेची मनीष नागर अमन मिलक मनोज भगत जी विकेश यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button