देशप्रदेश

Highest 38% active cases in Ghaziabad-Noida, 40 infected in a day | सबसे ज्यादा 38% एक्टिव केस गाजियाबाद-नोएडा में, एक दिन में आए 40 संक्रमित

गाजियाबाद40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 28 दिसंबर की शाम जारी हुई रिपोर्ट में इन दोनों जिलों में एक दिन में ही 40 नए केस आए हैं। इन दोनों जनपदों में अब कोरोना के एक्टिव मामले 148 हो गए हैं। यानि यूपी के 38% एक्टिव केस सिर्फ गाजियाबाद और नोएडा में हैं।

इन जिलों में केस बढ़ोतरी के चार कारण

  1. दिल्ली में सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आती हैं और दोनों जिले दिल्ली से सटे हुए हैं।
  2. गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पर कर्नाटक से उड़ानें आती हैं। कर्नाटक में कोरोना बढ़ा है।
  3. दिल्ली में देशभर के यात्री पहुंचते हैं। वे कहीं न कहीं ट्रेवल में गाजियाबाद-नोएडा के लोगों के संपर्क में आते हैं।
  4. विदेश से बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद-नोएडा में रोजाना आ रहे हैं।
कहां-कितने एक्टिव केस
गौतमबुद्धनगर 82
गाजियाबाद 66
मेरठ 18
आगरा 15
सहारनपुर 9
मुजफ्फरनगर 7

नोट : यह रिपोर्ट 28 दिसंबर की शाम 6 बजे तक की है।

विदेश से लौटा छात्र संक्रमित
गाजियाबाद में 28 दिसंबर को कोरोना के दस नए मामले आए हैं। इसमें दिल्ली के प्राइवेट बैंक में जॉब करने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति, यूनाइटेड किंगडम से 19 दिसंबर को लौटा छात्र, हौजखास दिल्ली में मार्केटिंग जॉब करने वाले 37 वर्षीय युवक, मुंबई से 23 दिसंबर को आए नौकरीपेशा शामिल हैं। चार गृहणियां भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।

गाजियाबाद में सीरो सर्वे के तहत 104 लोगों के नमूने लिए गए हैं।

गाजियाबाद में सीरो सर्वे के तहत 104 लोगों के नमूने लिए गए हैं।

15 जिलों में सीरो सर्वे पूरा
यूपी के गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, बांदा, आगरा, कानपुर नगर, देवरिया, महाराजगंज और आजमगढ़ में 24 से 28 दिसंबर तक सीरो सर्वे चला। इस दौरान 1496 नमूने एकत्र किए गए। गाजियाबाद में इस सर्वे के तहत मंगलवार को 104 नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। सीरो सर्वे का मकसद यह जानना है कि लोगों में इम्युनिटी कितनी है।

गाजियाबाद में 42 ‘मेरा कोविड केंद्र’
गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि 42 जांच केंद्रों को ‘मेरा कोविड केंद्र’ के रूप में संचालित किया जा रहा है। इन केंद्रों की लोकेशन ‘मेरा कोविड केंद्र’ एप्लिकेशन पर भी है। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपनी कोविड जांच कराना चाहते हैं तो इस लिंक -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ctc.citizen पर क्लिक करके एप डाउनलोड कर सकते हैं।

यह ऐप्लिकेशन आपको आपकी लोकेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित समस्त निशुल्क कोविड जांच सेंटर की भौगोलिक स्थित दिखाएगा। निकटवर्ती केंद्र को स्क्रीन पर टच करने पर आपको इस केंद्र का पता, संपर्क नंबर और इस केंद्र तक पहुंचने का मार्ग (गूगल मैप) भी मिल जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button