गैजेट्स

फेसबुक को इतने लाख करोड़ रुपये का नुकसान? यूट्यूब व इंस्टाग्राम, ट्विटर को भी घाटा एप्पल के बेहतरीन इस फीचर की वजह से

दिल्ली, रफ्तार टुडे। एप्पल के इस विचार से फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम टि्वटर को कई सौ करोड़ लाख रुपए का घाटा हुआ है।
एप्पल के एक फीचर की वजह से फेसबुक को करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इस फीचर की वजह से केवल फेसबुक ही नहीं स्नेप, ट्विटर और यूट्यूब जैसी कंपनियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

स्मार्टफोन की जरूरत काफी ज्यादा बढ़ गई है। पिछले कुछ सालों में इसमें कई फीचर्स को ऐड किया गया है। इससे फोन पर यूजर्स ज्यादा डिपेंड हो गए हैं। इससे बचने के लिए एप्पल ने पिछले साल एप ट्रैकिंग Transparency फीचर को जारी किया था।

ये फीचर आईओएस 14.5 के साथ जारी किया गया था। ये एक शील्ड की तरह काम करता है। ये डेवलपर्स को वेबसाइट्स और ऐप्स के जरिए यूजर्स को ट्रैक करने से रोकता है।

इस फीचर से जब यूजर्स ट्रैकिंग को बंद कर देते हैं तो एडवरटाइजिंग के लिए यूजर्स का प्रोफाइल बनाना मुश्किल हो जाता है। इस ऐप ट्रैकिंग क्रेकडाउन की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियों को काफी ज्यादा नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका सबसे ज्यादा असर फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर पड़ा है। अनुमान के अनुसार फेसबुक को 12.8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button