आम मुद्देस्वास्थ्य

दिल्ली पहुंचा नया कोरोना वायरस? ओमिक्रॉन और डेल्टा से मिलकर बना है ये वैरिएंट, जानें इतना खतरनाक वेरिएंट और जाने क्या क्या लक्षण

दिल्ली, रफ्तार टुडे।
दिल्ली पहुंचा नया कोरोना वायरस डेल्टाक्रॉन, ओमिक्रॉन और डेल्टा से मिलकर बना है ये वैरिएंट। जानें कितना खतरनाक वेरिएंट और जाने क्या क्या लक्षण, पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे रफ्तार टुडे की खबर पूरी पढ़ें।

भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रभाव काफी कम देखने को मिला, जिसके बाद लोगों के मन में एक तसल्ली थी. लेकिन यह तसल्ली खत्म होती दिखाई दे रही है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ‘डेल्टाक्रॉन (Deltacron)’ भारत में दस्तक दे चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन (Omicron) और डेल्टा (Delta) से मिलकर बना ये नया कोविड-19 वायरस दिल्ली-महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में फैल चुका है। आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस के नये वैरिएंट डेल्टाक्रॉन के लक्षणों के बारे में क्या कहते हैं।

WHO के मुताबिक, डेल्टाक्रॉन वैरिएंट कोरोना के ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट से मिलकर बना हाइब्रिड स्ट्रेन है. जिसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 रखा गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डेल्टाक्रॉन वैरिएंट की बॉडी डेल्टा वैरिएंट से बनी है और इसके स्पाइक ओमिक्रॉन वैरिएंट से बनी है। कोविड-19 का यह नया वैरिएंट सबसे पहली बार जनवरी 2022 में फ्रांस में पाया गया। जिसे साइप्रस के एक शोधकर्ता ने पिछले वैरिएंट से अलग पाया।

एक्सपर्ट्स ने डेल्टाक्रॉन के लक्षणों के बारे में जानकारी नहीं दी है। क्योंकि, इसके बारे में अभी रिसर्च की जा रही है। हालांकि, डेल्टाक्रॉन की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की जरूरत होगी। वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के पिछले लक्षणों को लेकर सतर्क रहें और उनके दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं।

Related Articles

Back to top button