खेलकूद

नोएडा इंडोर स्टेडियम के तीन दिव्यांग खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन, सीनियर मेन्स टीम टीम में फहीम तथा सीनियर महिला टीम में रेखा और अलीशा ने बनाई जगह

फहीम और अलीशा चयनित टीम में सबसे युवा खिलाड़ी साथियों खिलाड़ियों के चयन पर साथी खिलाड़ियों और इंडोर स्टेडियम स्टाफ ने मिठाई बांट कर मनाई खुशी

नोएडा, रफ्तार टुडे। अथॉरिटी द्वारा बनाए गए विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे तीन व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ियों रेखा, अलीशा और फहीम का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम में हुआ है।

नोएडा इंडोर स्टेडियम प्रबंधन ने व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और उत्थान हेतु नि:शुल्क अभ्यास की अनुमति दी है। लगभग 10 दिव्यांग खिलाड़ी पिछले तीन माह से व्हीलचेयर बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे थे। 6 अक्टूबर से पुरुष टीम का कैंप कोयंबटूर और महिला खिलाडियों का कैंप श्रीनगर में लगा हुआ है। नोएडा इंडोर स्टेडियम के कुल तीन खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए हुआ था, अब तीनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में चयन हुआ है, जो 5-12 नवंबर तक पहली बार ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली ICRC अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

फहीम और रेखा पूर्व में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। अलीशा वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। टीम में चयनित 17 वर्षीय अलीशा कक्षा 11वीं की छात्रा है।

इस अवसर पर सिक्योरिटी सॉल्यूशन की डायरेक्टर अनिता अरोड़ा ने बताया की नोएडा प्राधिकरण की खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं उत्थान की नीति के तहत खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है।
खिलाड़ियों के कोच वरुण अहलावत ने नोएडा प्राधिकरण और इंडोर स्टेडियम प्रबंधन का खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद किया और साथ ही बताया की खिलाड़ियों के चयन से सभी में खुशी की लहर है और इनका चयन बाकी सभी खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा जिससे खिलाड़ी और बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे।

इस अवसर पर अनिता अरोड़ा, अभय आनंद, तुषार, अंजी कपूर, कुबेर बिष्ट, अखिलेश, पियूष, सनी कसाना, राधे, वैभव, कुलभूषण, लक्ष्य आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button