आम मुद्दे

समसारा विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग की कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। समसारा विद्यालय में मंगलवार और बुधवार को कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग की कार्यशाला का आयोजन किया गया l मंगलवार को इस कार्यशाला का आयोजन आईआईएमएल यूनिवर्सिटी की तरफ से किया गया जिस के प्रवक्ता रहे जनरल बीडीएस वाधवा सर और बुधवार को इस कार्यशाला का आयोजन महर्षि यूनिवर्सिटी की तरफ से किया गया जिसकी वक्ता रही श्रीमती सबा खान जो कि महर्षि यूनिवर्सिटी में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैंl यह दोनों ही कार्यशालाओं का आयोजन विद्यार्थियों की भविष्य की योजनाओं को लेकर किया गया थाl जैसा कि हम सभी जानते हैं भविष्य हमारे आज पर निर्भर है।

इन दोनों ही कार्यशालाओं में विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि विद्यार्थी किस कोर्स को लेकर और अपनी रुचि को आगे बढ़ा कर किस प्रकार एक सफल भविष्य का निर्माण कर सकता है। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया गया ।

समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीन रॉय जी ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला अत्यंत आवश्यक बताइ और समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला के आयोजन पर बल दिया जिससे विद्यार्थी अपने भविष्य के बारे में सही निर्णय ले सके l

Related Articles

Back to top button