आम मुद्दे

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा इंटरनेशनत्र यूनिवर्सिटी में आज तीन दिवसीय तीसरी नेशनल्र मूट कोर्ट प्रतियोगिता का बड़े ही उत्साह के साथ आगाज हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस केजी बालाकृष्णन, इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस वीरेंद्र विक्रम सिंह, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो.(डॉ.) विक्रम सिंह, वाइस चांसतर प्रो.(डॉ.) उमा भारद्वाज, प्रो. वाइस चांसलर प्रो.(डॉ.) प्रसेनजीत कुमार, वरिष्ठ वकील शिवेंद्र शिवम सिंह राठौर, स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल अफेयर्स की डायरेक्टर प्रो. मनु सिंह और यूनिवर्सिटी के तमाम वरिष्ठ प्राध्यापक मौजूद थे।

नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया केजी बालाकृष्णन ने कहा कि देश भर से आए छात्र इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता के जरिए कानून की बारीकियां समझेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मूट कोर्ट के जरिए छात्र अपने प्रोफेशनल स्किल्स में काफी।निखार ला सकते हैं। वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि इल्राहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोर्ट में जो होता है, वो किताबों के अध्ययन से बिल्कुल अलग होता है। उनके मुताबिक यह एक बड़ा अवसर है और छात्रों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ वकील शिवेंद्र शिवम सिंह राठौर ने कहा कि छात्र इस मूट कोर्ट के जरिए।मूलभूत कानूनी चुनौतियों का सामना करना सीखेंगे।एनआईयू में आयोजित इस नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर यूनिवर्सिटी के चांसलर और यूपी के पूर्व डीजीपी प्रो.(डॉ.) विक्रम सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है और स्पष्ट सोच के जरिए ही आप कानूनी दांवपेंच की गुत्थी सुलझा सकते हैं। प्रो. विक्रम सिंह के मुताबिक कानून बिना किसी भेदभाव के कार्य करता है और पारदर्शिता न्याय व्यवस्था का अभिन्‍न अंग है। इस अवसर पर नोएडा इंटरनेशनल्र यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो.(डॉ.) उमा भारद्वाज ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश भर के छात्र हिस्सा ले रहे हैं और 44 टीम इस प्रतियोगिता में अपने स्किल्स का प्रदर्शन करेंगी। प्रो. भारद्वाज के मुताबिक शब्दों की ताकत के जरिए ही आप मुकदमा जीत सकते हैं और मूट कोर्ट प्रतियोगिता इस मामले में बेहद मददगार साबित होगा। मूट कोर्ट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसबर प्रो. प्रसेनजीत कुमार ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इस मूट कोर्ट के जरिए छात्र प्रोफेशनल स्किल्स को बेहतरीन तरीके से सीखेंगे, जिनसे उनको अपने करियर को संवारने में बहत मदद मिलेगी।आपको बता दें कि गुरुवार से शुरू हुई इस तीन दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर, शनिवार को होगा।

Related Articles

Back to top button