नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल की तरफ से परिसर में आयोजित संपूर्ण रामलीला समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें अपने-अपने अंदर के रावण को समाप्त कर राम रूपी अच्छाइयों को बढ़ावा देना है। प्रभु श्रीरामचंद्र ने किसी व्यक्ति विशेष का नाश नहीं किया था, अधर्म का नाश किया था और हर युग में अधर्म है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा बहुत उबाउ और नीरस जगह मानी जाती है, जहां किस्म-किस्म की राजनीति और वाद-विवाद होते हैं। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने नई परंपरा शुरू कर प्यार व मोहब्बत को बढ़ाने का सिलसिला चालू किया है।
दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में शनिवार को आयोजित संपूर्ण रामलीला के समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यह समारोह, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल की तरफ से सभी पर्व व त्योहारों को विधानसभा परिसर में मनाने की शुरू की गई एक नई परंपरा की कड़ी में किया गया।