ताजातरीनप्रदेश

Noida News: इस पॉश सोसायटी में करोड़ों के फ़्लैट लेकिन सबसे ज़रूरी चीज़ ग़ायब, मचा हाहाकार, प्राधिकरण का बिल्डर पर 140 करोड़ बकाया है

नोएडा, रफ़्तार टुडे। एक पॉश सोसायटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। करोड़ों रूपये लगाकर फ्लैट लेने के बाद भी लोगों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विकसित शहरों में से एक और सबसे ज्यादा राजस्व जनरेट करने वाले नोएडा में हर बार गर्मी आते ही पानी की समस्या होने लगती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे (Noida Greno Expressway) के किनारे बसी सोसाइटियों में अभी तक गंगाजल (Ganga water) नही पंहुच पाया है। जिसके लिए सेक्टर 128 से 134 तक जेपी विश टाउन (JP wish town) के निवासी लगभग 7 साल से गंगा वाटर के इंतजार में है। वहीं प्राधिकरण का बिल्डर पर 140 करोड़ बकाया है। करीब 40 करोड़ का दे चुके हैं, जबकि 100 करोड़ अभी बकाया है। लेकिन हालांकि प्राधिकरण से आश्वासन मिला है, जल्द ही हम लोगों तक गंगाजल पहुंचेगा।

गर्मी का मौसम आते ही नोएडा में पानी की समस्या होने लगती है लेकिन जिन सोसाइटियों में प्राधिकरण (Authority) द्वारा गंगा वाटर की सप्लाई नहीं हो रही हो वहां के हालात क्या होगे? नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे के किनारे बसी सोसाइटी के ज्यादातर सोसाइटियों में गंगाजल की सप्लाई नहीं है। जिसकी वजह से यहां के लोग भूमि से आ रहे पानी को यूज करने के लिए मजबूर हैं। आपको बता दें कि यमुना नजदीक के चलते इस भूमिगत वाले पानी का टीडीएस बढ़ा हुआ है, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं निवासियों को झेलनी पड़ती हैं।

सेक्टर-128 से 134 स्थित JP Wish Town में रहने वाले लोगों ने बताया कि बीते 2016-2017 में हमे अपने फ्लैट का पजेशन मिला था। 6 से 7 साल पहले ही गंगावाटर आने का वादा किया था लेकिन आजतक उस गंगाजल आने की राह देख रहे हैं। लेकिन कुछ दिन पहले हम नोएडा प्राधिकरण में जिलाधिकारी से मिले तो बताया कि पाइप लाइन डाली जा रही है जल्द ही ganga water पानी सोसाइटी में पंहुने लगेगा। साथ ही बताया प्राधिकरण का 140 करोड़ बिल्डर पर बकाया था। जिसमें 40 करोड़ जमा किया जा चुका है, जबकि 100 करोड़ अभी बकाया है। वहीं पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है, जल्द ही सोसाइटी तक पानी पंहुच जाएगा।

यह भी पढ़े https://whatsapp.com/channel/0029VaZPJxrKgsNuE44e5b20/261

Related Articles

Back to top button