- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Studying Less For A Year Reduces Earnings By 10% And Increases Risk Of Becoming A Criminal By 70%
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

स्टडी के मुताबिक के मुताबिक एक कक्षा कम पढ़ने से भविष्य में मािसक कमाई 10 फीसदी तक घट गई।
देश में प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ रहे करीब 12 करोड़ बच्चों के बारे में आई फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। मसलन, 5वीं कक्षा के करीब 50% बच्चे दूसरी कक्षा की किताबें नहीं पढ़ सकते। यही नहीं, 5वीं के 24.5% और 7वीं के 24% बच्चे ही ‘घटाना’ जानते हैं। दूसरी कक्षा के महज 3.8% बच्चों को ही ‘भाग’ आता है।

चिंता की बात ये है कि पिछले 4 साल के आंकड़े देखें तो इसमें बहुत मामूली सुधार या गिरावट ही दिखती है। प्राइमरी शिक्षा क्यों जरूरी है, इसका अंदाजा ऐसे लगाएं कि 15 वर्षों की एक स्टडी के मुताबिक जिन बच्चों ने प्री-स्कूल शिक्षा नहीं हासिल की, उनके 18 साल की उम्र तक किसी न किसी हिंसक वारदात की वजह से गिरफ्तार होने की आशंका 70% तक ज्यादा रही। वहीं, एक कक्षा कम पढ़ने से भविष्य में मािसक कमाई 10 फीसदी तक घट गई।

