ताजातरीनप्रदेश

Photo Was Posted With Pistol On Social Media, Police Arrested – भारी पड़ा टशन : सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ डाली थी फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 27 Nov 2021 05:43 AM IST

सार

दक्षिण जिला पुलिस ने हथियार सप्लायर समेत चार को किया गिरफ्तार। नौ कारतूस के साथ चार पिस्टल बरामद।

ख़बर सुनें

दक्षिण दिल्ली में रहने वाले बदमाश को सोशल मीडिया पर टशन मारना भारी पड़ गया। आरोपी ने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाल दी। दक्षिण जिले की नारकोटिक्स टीम ने सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो से आरोपी व एक अवैध हथियार तस्कर समेत चार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, नौ कारतूस, एक स्कूटी व मोटरसाइकिल बरामद की है। 

दक्षिण जिला डीसीपी बेनिता मेरी जैकर के अनुसार जिले में बढ़ रही वारदातों को देखते हुए नारकोटिक्स स्क्वायड प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यबीर सिंह की देखरेख में एसआई सिकंदर व राजीव की विशेष टीम बनाई गई। हवलदार सतीश को 18 नवंबर को सूचना मिली थी कि राजू सोलंकी(23) नाम का युवक अवैध हथियार सप्लाई करने में लगा हुआ है। 

तभी एसआई सिकंदर को पता लगा कि एक युवक मनीष ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ अपनी फोटो डाली हुई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बने उसके खातों को खंगालना शुरू किया। इसके बाद पुलिस टीम ने राजपुर खुर्द रोड से स्कूटी पर सवार पवन व अंकित को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए गए। इन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि अवैध हथियार राजू से लिए थे। राजू को गिरफ्तार कर लिया। 

राजू से पूछताछ के बाद मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक पिस्टल, एक लंबी बैरल गन व चार कारतूस बरामद किए गए। राजू ने बताया कि वह यूपी व राजस्थान से अवैध हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था।  मनीष मूलरूप से इटावा,यूपी का रहने वाला मनीष(19) राजपुर खुर्द, फतेहपुरबेरी में रहता था। अंकित(25) हापुड़ का रहने वाला है। 

विस्तार

दक्षिण दिल्ली में रहने वाले बदमाश को सोशल मीडिया पर टशन मारना भारी पड़ गया। आरोपी ने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाल दी। दक्षिण जिले की नारकोटिक्स टीम ने सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो से आरोपी व एक अवैध हथियार तस्कर समेत चार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, नौ कारतूस, एक स्कूटी व मोटरसाइकिल बरामद की है। 

दक्षिण जिला डीसीपी बेनिता मेरी जैकर के अनुसार जिले में बढ़ रही वारदातों को देखते हुए नारकोटिक्स स्क्वायड प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यबीर सिंह की देखरेख में एसआई सिकंदर व राजीव की विशेष टीम बनाई गई। हवलदार सतीश को 18 नवंबर को सूचना मिली थी कि राजू सोलंकी(23) नाम का युवक अवैध हथियार सप्लाई करने में लगा हुआ है। 

तभी एसआई सिकंदर को पता लगा कि एक युवक मनीष ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ अपनी फोटो डाली हुई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बने उसके खातों को खंगालना शुरू किया। इसके बाद पुलिस टीम ने राजपुर खुर्द रोड से स्कूटी पर सवार पवन व अंकित को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए गए। इन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि अवैध हथियार राजू से लिए थे। राजू को गिरफ्तार कर लिया। 

राजू से पूछताछ के बाद मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक पिस्टल, एक लंबी बैरल गन व चार कारतूस बरामद किए गए। राजू ने बताया कि वह यूपी व राजस्थान से अवैध हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था।  मनीष मूलरूप से इटावा,यूपी का रहने वाला मनीष(19) राजपुर खुर्द, फतेहपुरबेरी में रहता था। अंकित(25) हापुड़ का रहने वाला है। 

Source link

Related Articles

Back to top button