देशप्रदेश

Rain In Haryana Faridabad; Waterlogging At National Highway And Roads | शहर का प्रदूषण स्तर हुआ बेहद कम तो दूसरी ओर जलभराव से बढ़ी परेशानी, नेशनल हाईवे पर जाम

फरीदाबाद42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बल्लभगढ़ की अनाजमंडी में भरा बारिश का पानी - Dainik Bhaskar

बल्लभगढ़ की अनाजमंडी में भरा बारिश का पानी

भास्कर न्यूज फरीदाबाद

शहर में हुई बारिश के चलते राहत के साथ साथ आफत भी आयी। एक तरफ जहां बढ़ते प्रदूषण पर रोक लग गयी वहीं दूसरी ओर िनचले इलाकों और नेशनल हाईवे समेत अन्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी। लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। इसके अलावा हाइवे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। मंडियों में रखे धान की बोरियां भीग गई। सबसे बुरा हाल डबुआ और बल्लभगढ़ अनाजमंडी का रहा। यहां धान पानी में तैरते नजर आए। मौसम विभाग की मानंे तो दो दिन में 55.12 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई।

बता देें कि मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी कर रखा था। रविवार से ही शहर में बारिश होनी शुरू हुई आैर सोमवार भोर तक जमकर बारिश हुई। इससे एनअाईटी समेत अन्य निचले इलाकों में जभराव हो गया। नेशनल हाइवे पर भी पानी भर गया। कैलगांव से लेकर झाड़सेतली और गुडईयर चौक तक हाईवे तालाब बना रहा। राहत की बात ये है कि बारिश के कारण खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण सामान्य स्तर पर आ गया। सोमवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 60 से नीचे दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को शाम छह बजे बल्लभगढ़ का एक्यूआई 31, फरीदाबाद 56, दिल्ली 47, गाजियाबाद 44, ग्रेटर नोएडा 42, गुड़गांव 34, नोएडा 45 और मानेसर का एक्यूआई 29 रिकार्ड किया गया।

शहर में हुई बारिश(रविवार सुबह 8 से सोमवार 8 बजे तक)

क्षेत्र हुई बारिश

फरीदाबाद 44 एमएल

तिगांव 32

बल्लभगढ़ 46

मोहना 55

दयालपुर 57

बड़खल 49

धौज 72

गोंछी 86

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button