देशप्रदेश

Reached Jhajjar in a Centro car; Anti Narcotic Cell seizes more than 3 kg of ganja and cash | सेंट्रो गाड़ी में सवार होकर झज्जर पहुंचे; एंटी नार्कोटिक सैल ने 3 किलो से ज्यादा गांजा और नकदी बरामद की

झज्जर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के झज्जर में गांजा सप्लाई करने पहुंचे पति-पत्नी पकड़े गए हैं। दोनों सैंट्रो गाड़ी में गांजा लेकर गुरुग्राम से झज्जर पहुंचे थे। दोनों को एंटी नार्कोटिक सैल ने दोनों को सिटी पुलिस के हवाले कर दिया है। उनके कब्जे से 3 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के गढ़ी हरसरु निवासी मनोज और उसकी पत्नी कविता उर्फ कवित दोनों गांजा सप्लाई का काम करते है। रविवार की देर शाम झज्जर की एंटी नार्कोटिक सैंल को सूचना मिली थी कि एक सेंट्रो गाड़ी में महिला और एक व्यक्ति गांजा सप्लाई करने के लिए झज्जर पहुंचे है ओर दोनों झज्जर में ही कच्चा बेरी रास्ता प्रेम वाटिका के पास खड़े हुए है।

नार्कोटिक सैल में तैनात एएसआई चांदराम ने अपनी टीम के साथ प्रेम वाटिका के पास रेड की तो वहां एक सफेद रंग की सेंट्रो गाड़ी में चालक सीट पर मनोज व उसके साथ वाली सीट पर कविता बैठी हुई थी। दोनों से पूछताछ तो पता चला कि दोनों पति-पत्नी है। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो कविता की सीट के नीचे एक थैला मिली, जिसके अंदर थैली में 3 किलो 2 ग्राम गांजा रखा हुआ था। साथ ही पता चला कि वह झज्जर में किसी को सप्लाई देने के लिए पहुंचे थे।

एंटी नार्कोटिक सैल ने इसकी सूचना झज्जर शहर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सैंट्रो गाड़ी, गांजा व दोनों से बरामद हुई 4500 रुपए की नकदी को पुलिस को सौंप दिया गया। सिटी पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले पुलिस मनोज से कुछ और भी राज खुलवाना चाहती है, जिससे पता लगाया जा सके कि वह गांजा खरीदता कहा से है और किसे सप्लाई देने आया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button