ताजातरीनप्रदेश

Road Accident At Ito In Delhi Container Full Of Rice Overturned On Auto Ride At Ito – दर्दनाक: कंटेनर हटाने और कटर से ऑटो काटने में लगे डेढ़ घंटे, तब तक ऐसी हो गई थी शवों की हालत

Road accident in Delhi
– फोटो : अमर उजाला

दिल्ली में आईटीओ के पास रिंग रोड पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 14 वर्षीय किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई। चावलों से भरा कंटेनर, सवारी ऑटो पर पलट गया। हादसे के समय ऑटो में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सभी की कंटेनर के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त ऑटो चालक सुरेंद्र कुमार यादव (37), इसका भतीजा जय किशोर यादव (31) और दो सवारी कोमल सिंह (35) व कोमल का भांजा टाटा प्रकाश (14) के रूप में हुई है। पुलिस, दमकल विभाग और आबदा प्रबंधन की टीम ने किसी तरह ऑटो काटकर शव बाहर निकाले। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि सुबह करीब 6.50 बजे आईजीआई स्टेडियम के गेट नंबर-16 के सामने रिंग रोड बाईपास से आते समय कट पर हादसा हुआ। सोनीपत से बड़े कंटेनर में चावल लेकर एक ट्रक तुगलकाबाद कंटेनर डिपो की ओर जा रहा था। रिंग रोड बाईपाई होते हुए कंटेनर ट्रक जैसे ही आईटीओ के नजदीक शार्प-टर्न पर पहुंचा, अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और चावलों से भरा कंटेनर बराबर में चल रहे सवारी ऑटो पर पलट गया।

Road accident in Delhi
– फोटो : अमर उजाला

हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हल्का से अगला हिस्सा छोड़कर लगभग पूरा का पूरा ऑटो जमीन से सट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो चालक का सिर्फ चेहरा और एक हाथ ही बाहर रह गया। बाकी सभी लोग कंटेनर के नीचे दबकर बुरी तरह पिस गए। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग, कैट्स एंबुलेंस, आबदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।

Road accident in Delhi
– फोटो : अमर उजाला

काफी मशक्क्त के बाद क्रेनों की मदद से पहले कंटेनर को ऑटो से हटाया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद सबसे पहले कटर से ऑटो की बॉडी को काटकर जय किशोर यादव का शव निकाला गया।

Road accident in Delhi
– फोटो : अमर उजाला

इसके कुछ ही देर बाद सुरेंद्र का शव भी निकाल लिया गया। पिछली सीट पर मौजूद कोमल सिंह और उसके भांजे के शव बुरी तरह क्रैश हो चुके थे। दोनों के शवों को निकालने के लिए दमकल विभाग और आबदा प्रबंधन की टीम को अलग तरह के टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ा। एक घंटे बाद शवों को निकाला गया। ट्रक को सीधा कर उसे थाने पहुंचवाया गया। 

 

Road accident in Delhi
– फोटो : अमर उजाला

क्राइम सीन से साक्ष्य जुटाने के बाद रिंग रोड को करीब तीन घंटे बाद आम ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

Source link

Related Articles

Back to top button