ताजातरीनप्रदेश

Road Accident In Delhi Truck Overturned On A Car Near Hyatt Hotel In Rk Puram The Couple Celebrated Their Wedding Anniversary On December 7 – रिंग रोड हादसा: दो दिन पहले मनाई थी शादी की सालगिरह, फिर एक साथ दुनिया को कह दिया अलविदा

दिल्ली में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला/एएनआई

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। गिट्टी (रोड़ी-बजरी) से भरा डंपर बराबर में चल रही आई-20 कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनकी छह साल की मासूम बच्ची जख्मी हो गई। मृतकों की शिनाख्त मनीष शर्मा (35) और इनकी पत्नी शिप्रा जोशी (32) के रूप में हुई है। हादसे के समय कार की पिछली सीट पर सो रही इनकी बेटी मिशिका (6) जख्मी हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने कार काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। आरके पुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के अलावा एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली में सड़क हादसा
– फोटो : एएनआई

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से करौली, राजस्थान के रहने वाले मनीष अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर-107 स्थित सांई शरणम सोसायटी में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी शिप्रा के अलावा छह साल की बेटी है। 

 

मौके पर पहुंची एंबुलेंस
– फोटो : एएनआई

मनीष दक्षिण दिल्ली में एक निजी कंपनी में सीनियर लीगल एडवाइजर थे। इनके माता-पिता करौली में रहते हैं जबकि बड़े भाई आशीष शर्मा भिवाड़ी में रहते हैं। बुधवार को आशीष ने कॉल कर शाम का खाना साथ खाने के लिए कहा था।

 

दिल्ली में सड़क हादसा
– फोटो : एएनआई

कार के अगले हिस्से पर पलटा डंपर

मनीष बुधवार को ही दिन में अपनी सफेद रंग की आई-20 कार से भिवाड़ी गए थे। रात को खाना खाने के बाद वह भिवाड़ी से नोएडा के लिए निकले। जैसे ही यह रिंग रोड होते हुए हयात होटल, मुनिरका कट के पास पहुंचे, अचानक इनके बराबर में चल रहा बड़ा डंपर असंतुलित होकर इनकी कार के अगले हिस्से पर पलट गया।

 

क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

राहगीरों ने तुरंत करीब 12.00 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत पीसीआर पहुंच गई। रिंग रोड पर एक केरिजवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया। देर रात को क्रेन की मदद से पहले डंपर को हटाया गया।

Source link

Related Articles

Back to top button