देशप्रदेश

STF reached the press of Delhi, Noida and Kolkata, not a single security standard was found | दिल्ली, नोएडा और कोलकाता की प्रेस पर पहुंची STF, एक भी सुरक्षा मानक नहीं मिला

नोएडा16 मिनट पहलेलेखक: सचिन गुप्ता

  • कॉपी लिंक
दिल्ली में RSM फिनसर्व लिमिटेड की बिल्डिंग। यहीं से सभी जिलों में टीईटी पेपर भेजे गए। इनसेट में- अनूप राय और उसकी विधायक बहन रश्मि वर्मा। - Dainik Bhaskar

दिल्ली में RSM फिनसर्व लिमिटेड की बिल्डिंग। यहीं से सभी जिलों में टीईटी पेपर भेजे गए। इनसेट में- अनूप राय और उसकी विधायक बहन रश्मि वर्मा।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी STF की जांच में पता चला है कि जिन 4 प्रिंटिंग प्रेस में यह पेपर छापा गया, वहां सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं थे। ये प्रिंटिंग प्रेस शादी-ब्याह के कार्ड छापती थीं, लेकिन इन्हें यूपी TET का पेपर छापने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई। माना जा रहा है 28 नवंबर को परीक्षा से पहले ही इन प्रिंटिंग प्रेस से TET का पेपर लीक हुआ है।

भाजपा MLA के भाई को दिया था पेपर छापने का ठेका
उप्र शासन के परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय ने यूपी TET पेपर छापने का ठेका करीब 13 करोड़ रुपए में दिल्ली की RSM फिनसर्व लिमिटेड को दिया था। इसका डायरेक्टर गोरखपुर निवासी राय अनूप प्रसाद है। वह बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई है। राय अनूप प्रसाद की कोई प्रिंटिंग प्रेस नहीं है। ‘दैनिक भास्कर’ की पड़ताल में RSM फिनसर्व लिमिटेड की बिल्डिंग में बीयर का STगोदाम और ऑनलाइन परीक्षा सेंटर का संचालन मिला था।

प्रिंटिंग प्रेसों पर न मेटल डिटेक्टर न सुरक्षा गार्ड

पेपर लीक का मुख्य आरोपी माना जा रहा राय अनूप प्रसाद बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई है। हालांकि, रश्मि वर्मा ने भाई के बिजनेस से पल्ला झाड़ लिया है।

पेपर लीक का मुख्य आरोपी माना जा रहा राय अनूप प्रसाद बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई है। हालांकि, रश्मि वर्मा ने भाई के बिजनेस से पल्ला झाड़ लिया है।

STF के एक अधिकारी ने बताया कि राय अनूप प्रसाद ने सरकार से ठेका लेकर टीईटी पेपर छापने की जिम्मेदारी चार प्रिंटिंग प्रेस को दे दी। इसमें दिल्ली की दो, नोएडा और कोलकाता की एक-एक प्रिंटिंग प्रेस थी। नियमानुसार, पेपर उन्हीं प्रिंटिंग प्रेस में छपता है, जहां पर सुरक्षा मानक पूरे होते हैं। मेटल डिटेक्टर गेट, सुरक्षा गार्ड्स होने चाहिए। मोबाइल गेट पर जमा होने चाहिए। पूरा एरिया CCTV से कवर होना चाहिए।

इस तरह के प्रबंध हों तो ही प्रिंटिंग प्रेस को पेपर छापने का ठेका दिया जाता है, ताकि पेपर लीक होने की संभावनाएं न रहें। इसीलिए पेपर छापने का ठेका इतना महंगा उठता है। हालांकि, इन चारों ही प्रिंटिंग प्रेस में कोई भी सुरक्षा मानक नहीं मिला। STF ने चारों प्रेस पर जाकर पड़ताल की। कोई मानक पूरा नहीं मिला। पता चला कि यह प्रेस शादी-ब्याह के कार्ड छापती हैं।

नोएडा, दिल्ली और कोलकाता की चार प्रिंटिंग प्रेस में पेपर छपने के बाद उसके पैकेट इस बिल्डिंग में लाए गए। यहां से वे जिलों में भेजे गए।

नोएडा, दिल्ली और कोलकाता की चार प्रिंटिंग प्रेस में पेपर छपने के बाद उसके पैकेट इस बिल्डिंग में लाए गए। यहां से वे जिलों में भेजे गए।

नोएडा के थाना सूरजपुर थाने में STF ने 4 प्रिंटिंग प्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सभी प्रेस मालिक फरार हैं। एसटीएफ अफसरों ने बताया कि पूछताछ में परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव रहे संजय उपाध्याय ने बात कबूली है कि उन्होंने बिना छानबीन के प्रिंटिंग प्रेस को पेपर छापने का ठेका दे दिया था।

बीयर गोदाम से जिलों को भिजवाए गए पेपर के पैकेट
सूत्रों ने बताया कि चारों प्रिंटिंग प्रेस में पेपर छपने के बाद उनके पैकेट दिल्ली के बदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित RSM फिनसर्व लिमिटेड की बिल्डिंग में लाए गए। इसी बिल्डिंग से पेपर के पैकेट यूपी के सभी जिलों में भिजवाए गए। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि पार्सल पर भेजने वाले का पता RSM फिनसर्व लिमिटेड दर्ज हो और किसी को भनक न लगे कि पेपर कहीं और छपवाए गए हैं। हालांकि, RSM फिनसर्व लिमिटेड की इस बिल्डिंग में बीयर का गोदाम चलता है।

सचिव संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद के बीच पेपर छापने की डील नोएडा के फाइव स्टार होटल में हुई थी।

सचिव संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद के बीच पेपर छापने की डील नोएडा के फाइव स्टार होटल में हुई थी।

ASP बोले- सिर्फ बातचीत हुई, आदान-प्रदान नहीं दिखा
STF के ASP आरके मिश्रा के मुताबिक, हमें संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद की मुलाकात से जुड़ी कुछ CCTV फुटेज मिली हैं। यह फुटेज नोएडा में सेक्टर-18 स्थित एक फाइव स्टार होटल में 23 अक्टूबर की हैं। फुटेज में राय अनूप प्रसाद के कंधे पर एक बैग लटका हुआ है।

दोनों एक टेबल पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं। वह शाम 5.10 बजे एंट्री करते हैं और 6.48 बजे होटल से बाहर निकल जाते हैं। बातचीत के दौरान किसी भी तरह का कोई आदान-प्रदान सीसीटीवी में नजर नहीं आया। पहला पेपर कहां से लीक हुआ, इस पर ASP ने कहा कि अभी हम इसके निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button