शिक्षाग्रेटर नोएडा

GD Goenka School News : माँ के आँचल की ममता और गुरुदेव की वाणी का संगम, जी.डी. गोयंका स्कूल में मातृत्व दिवस एवं रवींद्रनाथ टैगोर पर विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा, Raftar Today। स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 2 मई 2025 को एक अद्भुत, भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण देखने को मिला, जब स्कूल परिसर मातृत्व की ममता और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के विचारों की रोशनी से जगमगा उठा। इस विशेष दिन को स्कूल द्वारा ‘मातृत्व दिवस’ और ‘टैगोर स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, संस्कार और संवेदनशीलता से सभी को अभिभूत कर दिया।

स्वागत से लेकर समापन तक भावनाओं की बयार

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा वामिका के आत्मीय स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस विशेष अवसर का साक्षी बनने के लिए धन्यवाद दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने माँ की ममता को समर्पित कविताएँ, गीत, भाषण और नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें मातृत्व के विविध पक्षों को बड़ी संजीदगी से उकेरा गया।

टैगोर की स्मृति में – साहित्य, संगीत और संदेश

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित खंड में छात्र आदित्य कुमार ने अंग्रेजी में एक भावपूर्ण भाषण दिया, जिसमें टैगोर के साहित्यिक योगदान, नोबेल पुरस्कार प्राप्ति और ‘जन-गण-मन’ की रचना से जुड़ी जानकारी साझा की। वहीं छात्रा तेजस्वी ने मातृत्व के महत्व को हृदयस्पर्शी हिंदी भाषण के माध्यम से दर्शाया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति – जब मंच बना माँ की गोद और टैगोर का आश्रम

कार्यक्रम का अगला हिस्सा था एक संगीतमय और नृत्यात्मक प्रस्तुति, जिसमें छात्रों ने लोरी आधारित नृत्य प्रस्तुत कर भावनाओं की सरिता बहा दी। इसके बाद “चलो रे…” गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने दर्शकों को गुरुदेव की आत्मनिर्भरता और शांतिपूर्ण जीवनशैली की ओर प्रेरित किया। एक विशेष नाट्य मंचन ने इस आयोजन की गरिमा को और भी ऊँचाई प्रदान की, जिसमें मातृत्व और टैगोर की शिक्षाओं को केंद्र में रखते हुए एक गहन और प्रेरक दृश्य प्रस्तुत किया गया।

JPEG 20250502 180925 6982704618929268997 converted
जी.डी. गोयंका स्कूल में मातृत्व दिवस एवं रवींद्रनाथ टैगोर पर विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन

प्रश्नोत्तरी में छलका ज्ञान और जिज्ञासा

कार्यक्रम की एक और रोचक कड़ी रही अग्निदीपा द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जिसमें रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन, साहित्य और मातृत्व से जुड़े सवाल पूछे गए। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान से सभी को प्रभावित किया।

समापन – आदर्शों की प्रेरणा और मातृत्व का सम्मान

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सहगल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “माँ जीवन का पहला स्कूल होती हैं और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे व्यक्तित्व हमें बताते हैं कि शिक्षा, साहित्य और संस्कार कैसे समाज को दिशा दे सकते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को मातृत्व का आदर करने और गुरुदेव के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

आयोजन को बताया गया प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद

विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने इस पूरे आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक, शिक्षाप्रद और भावनात्मक बताया। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया और विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


#GDGoenkaSchool #SuvarnNagari #GreaterNoida #MatritvaDiwas #MotherhoodCelebration #RabindranathTagore #TagoreJayanti #PrarthnaSabha #SchoolEvent #CulturalProgram #InspirationalEvent #StudentsPerformance #RespectMothers #TagoreThoughts #IndianLiterature #SchoolNews #EducationMatters #RaftarToday #NoidaNews #GreaterNoidaNews


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button