Uncategorized

दादरी की रहने वाली नेहा यूक्रेन में फँस गई, घर वालों ने एंबेसी से जुगाड़ करके इंडिया लाने का प्रबन्ध, मगर नेहा ने वापस आने से किया इनकार

इंसानियत अभी जिंदा है, नेहा ने कर दिखाया कमाल, 17 साल की उम्र में वह यूक्रेन छोड़ने के लिए नहीं है तैयार, यूक्रेन के तीन बच्चों के साथ अकेले ले रही है

गौरव सिंह @gks14 , Raftar Today। हरियाणा के दादरी की रहने वाली नेहा यूक्रेन मैं फस गई है। दादरी की रहने वाली नेहा यूक्रेन रही थी पढ़ाई करने के लिए। उसके बाद यूक्रेन में रसिया ने हमला कर दिया। घर वालों ने एंबेसी से जुगाड़ करके इंडिया लाने का प्रबंध किया। लेकिन नेहा ने यूक्रेन छोड़ने से ये कहते हुए मना कर दिया कि- जिस मकान में वो रहती थी। उसका मालिक युद्ध में लड़ने गया है, घर में 3 छोटे बच्चे हैं। उनका ख़्याल रखेगी।

नेहा की उम्र महज़ 17 साल है, वो यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई करने गई थी। युद्ध में फँसने के बाद भी वो अपने मकान मालिक के बच्चों और उसकी अकेली पत्नी की मदद के लिए यूक्रेन में ही रुक गई है। कीव में बमबारी हो रही है, फ़िलहाल वो उन बच्चों के साथ घर के बंकर में रह रही है।

नेहा के पिता आर्मी में थे, कुछ साल पहले वे नहीं रहे, नेहा की माँ ने एंबेसी में बात करके उसे यूक्रेन से निकालकर रोमानिया पहुँचाने का प्रबंध किया। लेकिन नेहा ने मना कर दिया, लाख मनाने के बाद भी नेहा यूक्रेन में ही रुक गई है। नेहा की इस इंसानियत पर आज दिल आता है।

Related Articles

Back to top button