देशप्रदेश

Used to carry jammers at the time of incident, more than 150 stolen vehicles | वारदात के वक्त जैमर लेकर चलते थे, डेढ़ सौ से ज्यादा चुराए वाहन

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीते दो साल में डेढ़ सौ से ज्यादा कार व अन्य वाहन चोरी कर चुके एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच कारें, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह गैंग वारदात के वक्त जीपीएस जैमर साथ लेकर चलता था, ताकि जीपीएस इंस्टॉल कार में उसके सिग्नल को काटा जा सके। आरोपियों की पहचान मेरठ यूपी निवासी कमरयब (45), कल्याणपुरी निवासी उमरान उर्फ अजय (25) व मंडोली निवासी अब्दुल वाहिद (35) के तौर पर हुई।

डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया एएटीएस टीम के इंचार्ज संदीप गोदारा की टीम काफी समय से इन बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी थी। इनपुट मिला था कि इस गैंग के सदस्य चोरी की कार बेचने के इरादे से रामलीला मैदान के पास आने वाले हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button