Uncategorized

आईईसी कालेज के टेकफेस्ट “इनोविजन-2024” का समापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में वार्षिक टेकफेस्ट इनोविजन – 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया । समापन समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रतियोगी समय में केवल किताबी ज्ञान के द्वारा छात्रों का संपूर्ण विकास संभव नही है इसलिये छात्रों को सांस्कृतिक, तकनीकी तथा प्रबंधन कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ साथ सामान्य ज्ञान तथा देश के ज्वलंत मुद्दो की भी जानकारी रखनी चाहिये।

कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर राज कमल बत्रा ने बताया कि फेस्ट के दौरान एन सी आर के 20 से अधिक कालेजों तथा विश्वविद्यालयों के 1650 छात्रों ने हिस्सा लिया । समापन समारोह में कैरम, शतरंज, कोडोमेनिया, टेक किवज, अभिव्यक्ति, डाँस फ्रीक, रंगोली, जिगरबाज, ट्रैजर हंट, तथा शार्क टैंक सहित 26 स्पर्धाओं के विजेताओं को निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर ,सीएफओ अभिजीत कुमार, डीन डा. बी शरण, प्रोफेसर शक्ति प्रकाश, प्रोफेसर मनोज गर्ग, प्रोफेसर, मनोज प्रभाकर, प्रोफेसर शरद माहेश्वरी तथा समस्त विभागाध्यक्षो ने पुरस्कार वितरित कर उत्साह वर्धन किया ।

आईईसी कालेज के टेकफेस्ट “इनोविजन-2024” का समापन

शार्क टैंक में हर्ष पाल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में जी एल बजाज की टीम विजेता तथा आई ई सी की टीम उपविजेता रही। वालीबाल में एन आई ई टी की टीम विजेता तथा जी एल बजाज की टीम उपविजेता रही। जिगरबाज में प्रियाषु तथा अंशुल विजेता रहे, एकल नृत्य मे लायड कालेज के आदित्य अग्रवाल प्रथम तथा के सी सी के दानिश दूसरे स्थान पर, अभिव्यक्ति में जी एल बजाज के कशिश सिंह प्रथम, स्थान पर रहे। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद रहे ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button