आप विधायक अमानतुल्लाह खान व बेटे पर नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पेट्रोल पंप पर उनके बेटे का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है
Case against Amanatullah Khan: आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर उनके बेटे का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोप है कि आप विधायक ने पेट्रोल पंप कार्यालय में कर्मचारियों को धमकाया है।
नोएडा, रफ्तार टुडे। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक के बेटे की गुंडई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर दिल्ली से आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे और उसके समर्थक की ओर से गुंडई का मामला सामने आया है।
नोएडा सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर दिल्ली से आप के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा और उसके समर्थक ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। इसके साथ ही आरोप है कि कार में बैठे आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में कर्मचारियों को धमकाया है। ये सारी घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि इसका संज्ञान लेकर पंप संचालक से शिकायत लेकर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस कर रही जांच
पेट्रोल पंप संचालक विनोद कुमार सिंह का आरोप है कि विधायक के बेटे और समर्थकों के साथ मंगलवार सुबह पंप पर आए और पहले पेट्रोल लेने को लेकर कहासुनी करने लगे। जब उनसे लाइन में आकर ईंधन लेने को कहा तो समर्थकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। समर्थकों ने कार में रखे औजारों से हमला किया। वहीं, आरोप है कि कार में बैठे विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में कर्मचारियों को धमकाया। वारयल वीडियो में गनर के साथ आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिखाई दे रहे हैं। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेकर पंप संचालक से शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ओखला विधानसभा क्षेत्र से हैं विधायक
दिल्ली के ओखला विधानसभा से आप से विधायक अमानतुल्लाह खान विधायक है। वह अपनी पार्टी के चर्चित विधायक हैं। वह किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार वह अपनी बेटे और समर्थकों को लेकर चर्चा में आए है।