शिक्षा

एच. आई. एम. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटुएशन्स में दो दिवसीयें रोज़गार मेला जॉब क्वेस्ट एक्सपो २०२४ का भव्य शुभारम्भ

ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। HIMT (एच. आई. एम. टी.) ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटुएशन्स ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीयें रोज़गार मेला जॉब क्वेस्ट एक्सपो २०२४ का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसमे पहले दिन मैनेजमेंट, फार्मास्यूटिकल, लीगल सर्विसेज, मार्केटिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी व् अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रो की ३० दिग्गज कंपनियों ने भाग लिया।

एच. आई. एम. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटुएशन्स में दो दिवसीयें रोज़गार मेला जॉब क्वेस्ट एक्सपो २०२४ का भव्य शुभारम्भ


मेले का शुभारभ्म करते हुए एच. आई. एम. टी. ग्रुप के चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल ने सभी अभिलार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की किसी को रोज़गार के अवसर प्रदान करने से ज़्यादा आज के युग में कोई और युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य नहीं है। पहले दिन के आयोजन में करीब १००० अभ्यर्थियों भिन्न भिन्न कंपनियों के इंटरव्यू में शामिल हुए। अनेक अभ्यर्थियों को स्पॉट ऑफर मिलने से वो झूम उठे। संस्थान के समूह निदेशक प्रो.(डॉ.) सुधीर कुमार ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की । कार्यकारी निदेशक (डॉ.) विक्रांत चौधरी ने बताया की कल आयोजन के दूसरे दिन भी करीब २५ कंपनियां भाग लेने जा रहीं हैं।

इस अवसर पर निदेशक प्रबंधन अध्ययन प्रो.(डॉ.)पंकज कुमार, निदेशक फार्मेसी, प्रो.(डॉ.) अनुज मित्तल, प्रिंसिपल लॉ, प्रो.(डॉ.) त्रिभुवन अग्रवाल, प्रिंसिपल एजुकेशन, डॉ. मनोरमा शर्मा, एडमिन अधिकारी कविता चौधरी, एचओडी आईटी, श्री नरेंद्र उपाध्याय, प्लेसमेंट प्रमुख- श्री. राजेश वाही, व् अन्य फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित रहें।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button
17:36