गाजियाबादताजातरीन

एसीपी राकेश सिंह का पुलिस विभाग से रिटायरमेंट के बाद विदाई समारोह आयोजित

नोएडा, रफ़्तार टुडे। एसीपी राकेश सिंह के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी बेटी राजिका व दामाद अजीत चौहान ने उनका विदाई समारोह नोएडा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया। इस अवसर पर सबसे पहले सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। उसके बाद राकेश सिंह ने सभी साथियों के साथ सहभोज किया। राकेश सिंह की तैनाती जहांगीराबाद, बुलंदशहर, लोनी, बड़ौत, साहिबाबाद नोएडा, मुजफ्फरनगर और आगरा आदि स्थानों पर रही है।

अपनी तैनाती के दौरान राकेश सिंह ने अधिकारियों के साथ साथ आमजन में भी अपनी अलग पहचान बनाकर रखी थी। साफ सुथरी छवि के कारण सभी लोग उनसे बेहद प्यार और सम्मान करते थे। एसीपी छत्ता आगरा से वह सेवानिवृत्त हुए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान आये सभी लोगों का राकेश सिंह और उनकी पत्नी मनु सिंह ने आभार व्यक्त किया।

IMG 20240707 WA0009

कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद सीओ रेलवे सुदेश गुप्ता, दैनिक पीड़ित मानव समाचार पत्र के सम्पादक सूर्यभूषण मित्तल,विशाल रावत, गौरव बंसल, राकेश सिंह की पत्नी मनु सिंह, दोनों बेटियां राजिका और अर्चिका, दामाद अजीत चौहान और सभी बैच मेट मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button