शिक्षा

कई वर्षों से फीस के नाम पर स्कूल के द्वारा किया जा रहा है अभिभावक का शोषण की शिकायत

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। सेक्टर सिग्मा स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के द्वारा पिछले 9 वर्ष से ट्यूशन फीस एवं ट्रांसपोर्ट फीस के नाम पर अभिभावकों के साथ शोषण किया जा रहा है इस संबंध में अभिभावक स्वतंत्र भड़ाना में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय के यहां लिखित शिकायती है।

अभिभावक सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों का दाखिला सन 2015 में सेक्टर सिग्मा फर्स्ट स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में कराया था। दाखिले के समय स्कूल प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक कमेटी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि कक्षा 10 तक आपके बच्चों की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। लेकिन प्रत्येक वर्ष स्कूल प्रशासन के द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाई जा रही है।

सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि ट्रांसपोर्ट फीस भी स्कूल के द्वारा पूरे एक वर्ष का लिया जा रहा है जबकि हमारे बच्चे सिर्फ ट्रांसपोर्ट का उपयोग स्कूल जाने के लिए सिर्फ 11 महीने ही करते हैं। उन्होंने बताया कि जब आज इस संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य से बात की तो उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार करते हुए कहा कि अगर आप स्कूल की शर्त नहीं मानेंगे तो अपने बच्चों को कहीं भी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को पत्र देते हुए न्याय की मांग की है।

Related Articles

Back to top button